न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- किंग कोबरा को पकड़़ते एक शख्स का वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि कैसे एक कोबरा बार बार अटैक कर रहा है. लेकिन फिर भी बिना डरे सांप को बोरे में बंद कर लिया. सांप पकड़ना बच्चों का खेल नहीं है, ये तो आपने बार बार सुना होगा. लेकिन फिर भी लड़के ने सांप से बिना डरे रेस्क्यू कर लिया. सांप बड़ा खतरनाक जीव होता है अगर किसी को काट ले और समय पर इलाज न हो तो आदमी मर भी सकता है. उसमें भी कई सांप ऐसे होते हैं जो काटने पर पल भर में आदमी मर सकता है. किंग कोबरा को भी उन्ही मे से एक को माना जाता है. इसी से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें एक बंदा अपनी जान हथेली में लेकर सांप को पकड़ने का कोशिश कर रहा है.
सांप बार बार पकड़ने वाले पर हमला भी कर रहा है. लेकिन लड़के को पता है कि कैसे सांप से बचना है. आखइरकार एक पाइप के मदद से कोबरा को पकड़ लिया जाता है. इस काम में उसे काफी संघर्ष करना पड़ा, ये वीडियो रोंगटे खड़े कर देने वाली है.