पंकज कुमार/न्यूज 11 भारत
घाघरा/डेस्क: घाघरा प्रखंड कार्यालय के सभागार में अनुसूचित क्षेत्रों (PESA) में ग्राम सभा के अधिकारों और जिम्मेदारियों के विषय पर वार्ड सदस्यों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ सोमवार को किया गया. इस प्रशिक्षण का उद्देश्य वार्ड सदस्यों को उनके क्षेत्र के ग्रामीणों को सरकार द्वारा प्रदान की जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना एवं उन्हें सही लाभ दिलाने हेतु जागरूक करना है. इस मौके पर उपस्थित वार्ड सदस्यों को संबोधित करते हुए
प्रखंड विकास पदाधिकारी दिनेश कुमार ने कहा की कार्यक्रम इसका काम का मुख्य उद्देश्य वार्ड सदस्यों का इस बात से अवगत कराना है क कि वे अपने कार्य क्षेत्र के ग्रामीणों को पेंशन, आवास, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य लाभ, कृषि उपकरण, बीज, मनरेगा से मिलने वाले रोजगार, आम बागवानी, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड समेत अन्य लाभकारी योजनाओं की पूरी जानकारी दें.
इसके अलावा उनकी सहायता कर ग्रामीणों को इन योजनाओं का लाभ प्रभावी ढंग से मिल सके, यह भी उनकी जिम्मेदारी होगी.बीडीओ ने यह भी बताया कि अनुसूचित क्षेत्र में ग्राम सभा के अधिकारी और वार्ड सदस्य ग्राम पंचायत के विकास कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और उन्हें अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ करना करे. इस प्रशिक्षण के माध्यम से वार्ड सदस्यों को योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ ग्राम सभा के अधिकारों एवं कर्तव्यों को समझने का अवसर प्राप्त होगा. इस अवसर पर मुख्य रूप से बीपीआरओ शंकर साहू, ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर सैफ जफर, प्रशिक्षण प्रभारी श्याम साहू, विपिन साहू, सहित सभी वार्ड सदस्य उपस्थित रहे .