न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई हैं. हाल ही में आए इसके ट्रेलर को लेकर बड़ा बवाल खड़ा हो गया हैं. यह फिल्म 1946 के बंगाल दंगों और भारत-पाकिस्तान बंटवारे की पृष्ठभूमि पर आधारित हैं. लेकिन ट्रेलर में स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े प्रमुख चेहरे गोपाल मुखर्जी के चित्रण पर आपत्ति जताई गई हैं.
गोपाल मुखर्जी के पोते शांतनु मुखर्जी ने डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई हैं. शांतनु का आरोप है कि ट्रेलर में उनके दादा को ‘कसाई गोपाल पाठा’ दिखाया गया है, जबकि वे न तो कसाई थे और न ही अपराधी. उनका कहना है कि गोपाल मुखर्जी एक पहलवान और अनुशीलन समिति से जुड़े प्रमुख व्यक्ति थे, जिन्होंने मुस्लिम लीग के दंगों को रोकने में अहम भूमिका निभाई थी.
शांतनु का कहना है कि उनके दादा को गलत ढंग से प्रस्तुत कर परिवार और समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई हैं. उन्होंने विवेक अग्निहोत्री को कानूनी नोटिस भी भेजा है और सार्वजनिक माफी की मांग की हैं. शांतनु ने यह भी दावा किया कि उनके दादा स्वतंत्रता आंदोलन का हिस्सा थे और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की विचारधारा से प्रभावित होकर कई क्रांतिकारियों के साथ काम किया था. फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ के ट्रेलर में उस दौर की झलक दिखाई गई है जब गांधी और जिन्नाह के बीच बंगाल को लेकर मतभेद चरम पर थे. इसमें हिंदू और मुस्लिम समुदाय के बीच बढ़ते टकराव को फिल्माया गया हैं. यह फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं.