न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: यूपी के बस्ती के सोनहा थाने की असनहरा पुलिस चौकी क्षेत्र के एक गांव में बहन से छेड़खानी की घटना का विरोध जताने गए दो भाइयों की पिटाई कर दी गई हैं. आरोप लगाया जा रहा है कि भाई के हाथ की भी तीन उंगलियां काट दीं. दो समुदायों से प्रकरण जुड़े होने के कारण तनाव की स्तिथि बन गई. केस दर्ज कर पुलिस दो लोगों से पूछताछ कर रही हैं. हिन्दूवादी संगठन के पदाधिकारी पहले गांव और फिर चौकी पहुंचे. सख्त कार्यवाई करने की मांग की गई हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारीयों ने भी गांव में पहुंचकर पूरी जानकारी ली.
साहिल ने रास्ते में उसके साथ छेड़खानी की
युवती के भाई ने तहरीर दी है कि शनिवार की शाम को उसकी बहन चौराहे की तरफ गई थी. गांव के साहिल ने रास्ते में उसके साथ छेड़खानी की. घर पहुंचकर युवती ने परिजनों को घटना की जानकारी दी. आरोपी के घर छोटा भाई शिकायत करने गया. साहिल ने धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया.
घटना से गांव में तनाव
सोनहा थाने की असनहरा पुलिस चौकी क्षेत्र के एक गांव में बहन से छेड़खानी की घटना अ विरोध जताने गए दो भाइयों की पिटाई और एक की तीन उंगलियां काटने की घटना से गांव में तनाव हैं. घायल युवक को लखनऊ रेफर कर दिया गया हैं.
शिकायत पर साहिल ने उसकी तीन उंगलियां काट दी
पुलिस को तहरीर में पीड़ित युवक ने बताया कि छेड़खानी की शिकायत पर साहिल ने उसकी तीन उंगलियां काट दी. उसका बड़ा भाई शोर मचाने पर मौके पर पहुंचा. आरोप लगाया जा रहा है कि साहिल और उसके घरवालों ने मिलकर दोनों भाइयों को बुरी तरह मारा पिटा. कुछ देर बाद आरोपी अपने साथ कई लोगों को लेकर उनके घर पर आएं और जान से मारने की धमकी दी. बोले कि उसके घर पर बहुत हथियार हैं, सबको मार देंगे. घटना दो समुदायों के जुड़े होने के कारण तनाव काफी बढ़ गया. पुलिस ने आरोपी साहिल और अन्य परिवारजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया हैं. पुलिस कुछ आरोपियों को हिरासत में ले पूछताछ कर रही हैं. एएसपी ओपी सिंह व सीओ रुधौली स्वर्णिमा सिंह ने घटनास्थल का निरिक्षण किया. पीड़ित पक्ष के साथ ग्रामीणों से भी घटनाक्रम के बारे में बातचीत की.