न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के प्रमुख के चंद्रशेखर राव (KCR) की तबीयत अचानक बिगड़ने पर उन्हें हैदराबाद के सोमाजीगुडा स्थित यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. अस्पताल की ओर से जारी प्रेस नोट में बताया गया कि केसीआर को कमजोरी महसूस होने पर अस्पताल लाया गया, जहां शुरुआती जांच में उनके ब्लड में शुगर और सोडियम का स्तर कम पाया गया हैं.हालांकि अन्य सभी जांच रिपोर्ट सामान्य बताई जा रही हैं.
डॉक्टरों की एक टीम केसीआर की लगातार निगरानी कर रही है और उनकी डायबिटीज को कंट्रोल करने के साथ-साथ सोडियम लेवल बढ़ाने के लिए जरुरी दवाएं दी जा रही हैं. फिलहाल उनकी हालात स्थिर बनी हुई है और डॉक्टरों के मुताबिक चिंता की कोई बात नहीं हैं.
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने भी इस घटना की जानकारी ली और अस्पताल प्रशासन से बातचीत कर केसीआर को बेहतरीन इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए उम्मीद जताई कि केसीआर जल्द ही स्वस्थ होकर फिर से सार्वजनिक जीवन में सक्रिय होंगे. केसीआर की तबीयत को लेकर उनके समर्थकों में चिंता का माहौल है, लेकिन अस्पताल की ओर से दी गई जानकारी ने फिलहाल राहत दी हैं.