न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- टीम इंडिया के पुर्व कप्तान विराट कोहली फिलहाल क्रिकेट एक्शन से काफी दूर नजर आ रहे हैं. बता दें कोहली आईपीएल 2025 में आरसीबी का हिस्सा थे, और आईपीएल के बीच में ही उन्होने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, इसा वजह से वो इंग्लैंड के दौरे में भारतीय के तरफ से खेल नही पाए. फिलहाल विराट कोहली लंदन में है और एक फोटो उनकी सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रही है जिसमें एक स्वेटशर्ट में काली टोपी लगाए हुए फैन्स के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं. फोटो में कोहली का सफेद दाढ़ी वाला लुक देखने को मिला रहा है. कोहली को जब हाल में टेस्ट रिटायरमेंट के बारे में पूछा गया तो उन्होने इसके बारे में विस्तार में कुछ न बोलते हुए हल्के फुल्के अंदाज में ही कुछ बोला. पुर्व क्रिकेटर युवराज सिंह की ओर से लंदन में एक चैरिटि का कार्यक्रम रखा गया था इसी कार्यक्रम में कोहली ने कहा कि उसने 2 दिन पहले ही दाढ़ी रंगवाई थी, जब हर 4 दिन मे दाढ़ी कलर करने की नौबत आ जाए तो समझ जाएं कि आपको आराम करने का समय आ गया है. बता दें कि कोहली 2024 में वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी 20 मैच को अलविदा कह दिया था. उस दौरान तो फैन्स उतना नहीं चौके थे पर इस बार 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से सन्यास लेकर कोहली ने सबको चौंका दिया था.
माना जा रहा है कि कोहली फिलहाल वनडे व आईपीएल खेलना जारी रखेंगे. सूत्रों के अनुसार कोहली वनडे से सन्यास 2027 का वर्ल्ड कप खेलने के बाद ही ले सकते हैं. यही कयास भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के उपर भी लगाई जा रहा है. दोने दिग्गज अक्टूबर में अस्ट्रेलिया के दौरे पर मैदान में वापस दिखेंगे. यहां भारत को तीन वनडे मैच खेलना है.