मिथलेश कुमार/न्यूज़11 भारत
बेरमो/डेस्क: तेनुघाट पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह समाजसेवी संतोष श्रीवास्तव उर्फ मुन्ना ने अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी पेटरवार को एक पत्र प्रेषित कर बताया कि उनकी बेटी आरोही रानी की मृत्यु आरोपियों की लापरवाही के कारण हो गई. परंतु अभी तक लगभग डेढ़ महीना बीत जाने के बाद भी नामजद किसी भी आरोपी की पुलिस द्वारा गिरफ्तारी नहीं की जा रही है.
आरोपियों को गिरफ्तार को लेकर कई बार पुलिस अधिकारियों के समक्ष गुहार लगाई। मगर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस कारण अपने शुभचिंतकों के साथ अनुमंडल मुख्यालय के मुख्य द्वार पर 25 से तब तक हड़ताल पर बैठूंगा, जब तक सभी आरोपी गिरफ्तार ना हो जाए. उनके इस आवेदन पर तेनुघाट के अधिवक्तागण, समाज सेवी, व्यावसायिक वर्ग का भी समर्थन मिल रहा है.