Wednesday, Aug 6 2025 | Time 04:59 Hrs(IST)
झारखंड


VBU: 4-वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम में नामांकन के लिए विस्तारित तिथि घोषित, चुनिंदा विषयों के लिए अभी भी स्थान रिक्त

VBU: 4-वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम में नामांकन के लिए विस्तारित तिथि घोषित, चुनिंदा विषयों के लिए अभी भी स्थान रिक्त

प्रशांत शर्मा/न्यूज11 भारत


हजारीबाग/डेस्क: विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग में अंगीभूत, संबद्ध तथा प्रस्तावित महाविद्यालयों के चार-वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम 2025-29 के प्रथम समसत्र में नामांकन के लिए आवेदन फिर से आमंत्रित किए गए हैं. ऐसे आवेदन 5-11 अगस्त तक स्वीकृत किए जाएंगे. यह आवेदन की सुविधा केवल कुछ महाविद्यालयों के ऐसे विषयों के लिए उपलब्ध कराई जा रही है जहां सीटों की संख्या से कम नामांकन हेतु आवेदन प्राप्त हुए हैं. सभी नामांकन हेतु आवेदन चांसलर पोर्टल https://jharkhand universities.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आमंत्रित किए गए हैं.


उक्त जानकारी देते हुए नामांकन कोषांग के नोडल पदाधिकारी डॉ इंद्रजीत कुमार ने बताया कि 13 अगस्त को मेधा सूची का प्रकाशन किया जाएगा. संबद्ध महाविद्यालयों में दस्तावेजों का सत्यापन 13 से 19 अगस्त तक किया जाएगा. सफल सत्यापन के उपरांत विद्यार्थी 13 से 20 अगस्त तक नामांकन ले सकेंगे.


डॉ इंद्रजीत कुमार ने बताया कि ऐसे विद्यार्थी जिनका पूर्व के प्रथम या द्वितीय सूची में नामांकन हेतु चयन किया गया था परंतु किसी कारणवश जिन्होंने नामांकन नहीं ले पाया है उनके लिए एक विशेष सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. उन्होंने बताया कि ऐसे विद्यार्थियों को अब 11 अगस्त तक संबंधित महाविद्यालय में इससे संबंधित आवेदन समर्पित करने पड़ेंगे. सीटों की उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए तथा मेधा एवं आरक्षण नीति को ध्यान में रखते हुए तृतीय मेधा सूची बनाने में इनके आवेदन पर विचार किया जाएगा.


शिबू सोरेन के निधन पर 5 अगस्त को विभावि मुख्यालय एवं महाविद्यालय बंद रहेंगे


झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह राज्य सभा सांसद श्री शिबू सोरेन का निधन 4 अगस्त 2025 को सर गंगा राम अस्पताल नई दिल्ली में हुआ है. झारखंड सरकार के मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग के निर्देश पर दिवंगत आत्मा के सम्मान में तीन दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की गई है. इस कारण मंगलवार 5 अगस्त 2025 को विश्वविद्यालय मुख्यालय, स्नातकोत्तर विभाग, स्ववित्त पोषित विभाग तथा अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालय बंद रहेंगे. दिनांक 5 अगस्त को विश्वविद्यालय द्वारा संचालित सभी परीक्षाएं भी स्थगित रहेगी. इन विषयों की परीक्षा के लिए नई तिथि की घोषणा शीघ्र की जाएगी.


स्नातक 2025-29 की कक्षाएं अब 7 अगस्त से प्रारंभ होगी


विनोबा भावे विश्वविद्यालय में सत्र 2025-29 के लिए 4-वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम की प्रथम समसत्र की कक्षाएं अब 7 अगस्त से प्रारंभ होगी. पूर्व में विश्वविद्यालय ने 5 अगस्त से प्रारंभ होने की सूचना जारी की थी. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन तथा तीन दिवसीय राजकीय शोक को ध्यान में रखते हुए अब कक्षाएं गुरुवार 7 अगस्त से सभी महाविद्यालयों में प्रारंभ होगी. उक्त दिवस पर सभी नामांकित विद्यार्थियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित होने को कहा गया है.


यह भी पढ़ें: मिड डे मील में नहीं परोसा जा रहा है बच्चों को मेनू के हिसाब से खाना, हरी सब्जियां एवं अंडा गायब

अधिक खबरें
रांची में पहली बार AI के ज़रिए प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन, AMITY University के 15 छात्रों को मिली नामी कंपनियों में नौकरी
अगस्त 05, 2025 | 05 Aug 2025 | 8:15 PM

ची में तकनीकी क्षेत्र में एक ऐतिहासिक पहल करते हुए, पहली बार एक पूरी प्लेसमेंट प्रक्रिया को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के माध्यम से संचालित किया गया. यह अभिनव प्लेसमेंट ड्राइव एमिटी यूनिवर्सिटी, रांची में आयोजित किया गया, जिसमें कुल 15 छात्रों को देश की प्रमुख कंपनियों में सफलतापूर्वक प्लेस किया गया.

LIVE: अंतिम जोहार..अनंत यात्रा पर गुरूजी, पंचतत्व में विलीन हुए गुरूजी शिबू सोरेन, CM हेमंत सोरेन ने दी मुखाग्नी
अगस्त 05, 2025 | 05 Aug 2025 | 7:39 AM

दिशोम गुरु शिबू सोरेन का अंतिम संस्कार आज मंगलवार (5 अगस्त) को उनके पैतृक गांव नेमरा (रामगढ़) में किया जाएगा. उनके छोटे बेटे बसंत सोरेन उन्हें आज अपराह्न 3 बजे मुखाग्नि देंगे. बता दें कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का निधन सोमवार की सुबह 8:56 बजे हुआ

सड़क मार्ग से रामगढ के नेमरा गांव रवाना हुए राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे, शिबू सोरेन के अंतिम संस्कार में होंगे शामिल
अगस्त 05, 2025 | 05 Aug 2025 | 5:00 PM

आज झारखंड के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट, रांची पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी का आगमन हुआ. वे झारखंड आंदोलन के पुरोधा, जननायक दिशोम गुरु शिबू सोरेन के अंतिम संस्कार में भाग लेने के लिए रांची पहुंचे. वह सड़क मार्ग से रामगढ के नेमरा गांव रवाना हो गये हैं.

Weather Update: मौसम विभाग ने तेज हवाओं और वज्रपात को लेकर जारी किया येलो अलर्ट, कई जिलों में बारिश की संभावना
अगस्त 05, 2025 | 05 Aug 2025 | 4:17 PM

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आज पूरे राज्य में तेज हवाओं और वज्रपात की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार, राज्य के कई जिलों में आज हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

15वीं हॉकी इंडिया सब जूनियर राष्ट्रीय पुरुष हॉकी चैंपियनशिप: क्वार्टर फाइनल मैच में झारखंड पुरुष टीम ने चंडीगढ़ को 13-0 से रौंदा
अगस्त 05, 2025 | 05 Aug 2025 | 3:04 AM

28 जुलाई से 08 अगस्त 2025 तक चेन्नई में आयोजित 15th हॉकी इंडिया सब जूनियर पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2025 के क्वार्टर फाइनल मैच में हॉकी झारखंड टीम ने चंडीगढ़ को 13=00 से धोकर सेमीफाइनल में जगह बना ली. झारखंड टीम की ओर से आज के मैच में टिंटस हेमरोम ने 05 गोल, सबियान कीड़ों 03 गोल, पतरस हस्सा 02 गोल , गंगा टोपनो, अनीश डुंगडुंग और आशीष तानी पूर्ति ने एक एक गोल किए.