सुमित कुमार पाठक/न्यूज11 भारत
पतरातू/डेस्कः रिमझिम बारिश के बीच दुश्मन देश की सीमा में आतंकियों के महत्वपूर्ण ठिकानों पर सफलतापूर्वक प्रहार कर पूरे देश और दुनिया में अपनी शौर्य एवं पराक्रम का लोहा मनवाने वाले भारतीय सेना के सम्मान में राष्ट्रभक्त ओबीसी मोर्चा के द्वारा पतरातू रेलवे स्टेशन के समीप स्थित सुभाष चंद्र बोस जी की प्रतिमा के सामने "पराक्रमी सेना सम्मान सभा" आयोजित की गई.
कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रभक्त ओबीसी मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष सुबोध कुमार ने की, कार्यक्रम के प्रारंभ में केंद्रीय अध्यक्ष सुबोध कुमार एवं अन्य उपस्थित पदाधिकारीयों एवं स्थानीय लोगों ने एक साथ राष्ट्रीय गीत जन- गण -मन गाये फिर भारत माता की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर घी के 101 दिपक जलाये. केंद्रीय अध्यक्ष सुबोध कुमार ने भारतीय सेना के शौर्य की व्याख्या करते हुए कहा कि आज हमारी सेना दुनिया की चौथी सबसे शक्तिशाली सी है और जो कोई भी दुश्मन देश भारत की एकता अखंडता और हमारी आंतरिक सुरक्षा पर घात करने की कोशिश करेगा तो हमारी सेना उसके घर में घुसकर उसका सर्वनाश कर देगी.
मोर्चा के उपाध्यक्ष दिलीप वर्मा, संजय कुमार रवानी एवं ललन ठाकुर ने दुश्मन देश एवं आतंकियों को ललकारते हुए कहा कि हम अमन एवं शांति को मानने वाले लोग हैं परंतु यदि कोई देश या आतंकी संगठन हमारी उदारता को कमजोरी समझता है तो यह उसकी भूल है और हमारी सेना वैसे लोगों को जहन्नुम पहुंचने में सक्षम है.
महासचिव अवधेश सिंह, उदय मालाकार नरेंद्र कुमार, संजीव कुमार कर्मकार ने सेना को धन्यवाद देते हुए कहा कि देश का हर नागरिक एक सुनहरे भविष्य की कल्पना इसलिए कर पा रहा है क्योंकि हमारी सेना सरहद पर मुस्तैद खड़ी है.
कार्यक्रम में काजल कुमारी रश्मि कुमारी प्रीतम कुमार, तारकेश्वर ठाकुर, प्रवीण सेनापति, अमित कुमार शर्मा, संदीप कुमार, राजेश कुमार सुरेंद्र सिन्हा, समुद्र मांझी तुलसी पंडित , सहजनाथ महतो, उत्तम गुप्ता, रामू भूईयाँ, नागेंद्र कुमार उपस्थित थे.