Thursday, May 22 2025 | Time 07:53 Hrs(IST)
  • Jharkhand Weather Update: झारखंड में आज भी बिगड़ा रहेगा मौसम का मिजाज, आंधी-तूफान के साथ होगी बारिश; ऑरेंज अलर्ट जारी
झारखंड


राष्ट्रभक्त OBC मोर्चा द्वारा पराक्रमी सेना सम्मान सभा आयोजित

राष्ट्रभक्त OBC मोर्चा द्वारा पराक्रमी सेना सम्मान सभा आयोजित
सुमित कुमार पाठक/न्यूज11 भारत
पतरातू/डेस्कः रिमझिम बारिश के बीच दुश्मन देश की सीमा में आतंकियों के महत्वपूर्ण ठिकानों पर सफलतापूर्वक प्रहार कर पूरे देश और दुनिया में अपनी शौर्य एवं पराक्रम का लोहा मनवाने वाले भारतीय सेना के सम्मान में राष्ट्रभक्त ओबीसी मोर्चा के द्वारा  पतरातू रेलवे स्टेशन के समीप स्थित सुभाष चंद्र बोस जी की प्रतिमा के सामने "पराक्रमी सेना सम्मान सभा" आयोजित की गई.
 
कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रभक्त ओबीसी मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष सुबोध कुमार ने की, कार्यक्रम के प्रारंभ में केंद्रीय अध्यक्ष सुबोध कुमार एवं अन्य उपस्थित पदाधिकारीयों एवं स्थानीय लोगों ने  एक साथ राष्ट्रीय गीत जन- गण -मन गाये फिर  भारत माता की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर घी के 101 दिपक जलाये. केंद्रीय अध्यक्ष सुबोध कुमार ने भारतीय सेना के शौर्य की व्याख्या करते हुए कहा कि आज हमारी सेना  दुनिया की चौथी सबसे शक्तिशाली सी है और जो कोई भी दुश्मन देश भारत की एकता अखंडता और हमारी आंतरिक सुरक्षा पर घात करने की कोशिश करेगा तो  हमारी सेना उसके घर में घुसकर  उसका सर्वनाश कर देगी. 
 
मोर्चा के उपाध्यक्ष दिलीप वर्मा, संजय कुमार रवानी एवं ललन ठाकुर ने दुश्मन देश एवं आतंकियों को ललकारते हुए कहा कि हम अमन एवं शांति को मानने वाले लोग हैं परंतु यदि कोई देश या आतंकी संगठन हमारी उदारता को कमजोरी समझता है तो यह उसकी भूल है और हमारी सेना  वैसे लोगों को जहन्नुम पहुंचने में सक्षम है.
 
महासचिव अवधेश सिंह, उदय मालाकार नरेंद्र कुमार,  संजीव कुमार कर्मकार ने सेना को धन्यवाद देते हुए कहा कि  देश का हर नागरिक एक सुनहरे भविष्य की कल्पना इसलिए कर पा रहा है क्योंकि हमारी सेना सरहद पर मुस्तैद खड़ी है. 
 
कार्यक्रम में काजल कुमारी रश्मि कुमारी प्रीतम कुमार, तारकेश्वर ठाकुर, प्रवीण सेनापति, अमित कुमार शर्मा, संदीप कुमार, राजेश कुमार सुरेंद्र सिन्हा, समुद्र मांझी तुलसी पंडित , सहजनाथ महतो, उत्तम गुप्ता, रामू भूईयाँ, नागेंद्र कुमार उपस्थित थे.
अधिक खबरें
BREAKING: JSBCL के तत्कालीन GM सुधीर कुमार, वर्तमान GM सुधीर कुमार दास और लोकल कर्मी नीरज कुमार सिंह गिरफ्तार
मई 21, 2025 | 21 May 2025 | 3:42 AM

शराब नीति मामले में आईएएस विनय चौबे की गिरफ्तारी के बाद एसीबी ने आज फिर से कार्रवाई शुरू की है. एसीबी की टीम उत्पाद विभाग के मुख्यालय पहुंची, जहां JSBCL के जीएम (फाइनेंस) सुधीर कुमार को डिटेन किया है. एसीबी की टीम सुधीर कुमार दास को अपने साथ ले गई. उससे एसीबी मुख्यालय में पुछताछ की जा रही है. मामले में और भी संदिग्धों की गिरफ्तारी हो सकती है. अबतक की जांच में 100 करोड़ से ऊपर के घोटाले की बात सामने आ रही है.

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में हुई TAC की बैठक, इन प्रस्तावों पर मिली स्वीकृति
मई 21, 2025 | 21 May 2025 | 8:59 PM

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में TAC की बैठक में अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के प्रस्तावों पर गहन विचार-विमर्श के उपरांत राज्य में आदिवासी हितों की रक्षा, सभ्यता-संस्कृति के संरक्षण एवं उनके सर्वांगीण विकास के लिए झारखंड जनजातीय परामर्शदातृ परिषद् (टीएसी) द्वारा लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय इस प्रकार हैं :

राष्ट्रभक्त OBC मोर्चा द्वारा पराक्रमी सेना सम्मान सभा आयोजित
मई 21, 2025 | 21 May 2025 | 8:28 PM

रिमझिम बारिश के बीच दुश्मन देश की सीमा में आतंकियों के महत्वपूर्ण ठिकानों पर सफलतापूर्वक प्रहार कर पूरे देश और दुनिया में अपनी शौर्य एवं पराक्रम का लोहा मनवाने वाले भारतीय सेना के सम्मान में राष्ट्रभक्त ओबीसी मोर्चा के द्वारा पतरातू रेलवे स्टेशन के समीप स्थित सुभाष चंद्र बोस जी की प्रतिमा के सामने "पराक्रमी सेना सम्मान सभा" आयोजित की गई.

गोपनीय दस्तावेज लीक मामला: सरयू राय के वकील को सौंपा गया पुलिस पेपर, आरोप गठन के बिंदु पर 23 जून को सुनवाई
मई 21, 2025 | 21 May 2025 | 8:21 PM

पूर्व मंत्री सह विधायक सरयू राय से जुड़े गोपनीय दस्तावेज लीक मामले में सरयू राय के वकील को पुलिस पेपर सौंपा गया. एमपी/एमएलए की विशेष अदालत में सुनवाई के दौरान पुलिस पेपर सौंपा गया. अब आरोप गठन के बिंदु पर 23 जून को सुनवाई होगी. अदालत ने दाखिल चार्जशीट पर 24 अगस्त को संज्ञान लिया था. सरयू राय के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग के अवर सचिव विजय वर्मा ने 2 मई 2022 को डोरंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया था. प्रोत्साहन राशि भुगतान से संबंधित विभागीय संचिका के गोपनीय पन्ने की चोरी कर प्रेस वार्ता करने का आरोप लगाया गया था.

महिलाओं को निराश होने की जरूरत नहीं, जल्द ही सभी के खाते में भेजी जाएगी मंईयां सम्मान योजना की राशि: महुआ माजी
मई 21, 2025 | 21 May 2025 | 8:06 PM

झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी मंईया योजना की दो महीने की किस्त अभी तक लाभुक महिलाओं के खातों में नहीं आई है. योजना के तहत हर महीने की 15 तारीख को महिलाओं के खाते में ₹2500 भेजे जाने थे. लेकिन दो महीने से यह पैसा नहीं आया है, जिससे लाभुकों में निराशा है.