न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः JSBCL के वर्तमान जीएम फाइनेंस सुधीर कुमार दास, तत्कालीन जीएम फाइनेंस सुधीर कुमार और एमएस विजन हॉस्पिटैलिटी के लोकल कर्मी नीरज कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है.
आज रात तीनों आरोपियों को कोतवाली थाना में रखा जाएगा
ACB की टीम गिरफ्तार तीनों आरोपियों को एसीबी कार्यकाल से लेकर निकले. आज सभी को कोतवाली थाना में रखा जायेगा. गुरुवार को ACB के स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा. बता दें कि झारखंड एसीबी के द्वारा शराब घोटाले मामले में जांच तेज हुई. 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. JSBCL के वर्तमान जीएम फाइनेंस सुधीर कुमार दास, तत्कालीन जीएम फाइनेंस सुधीर कुमार और एमएस विजन हॉस्पिटैलिटी के लोकल कर्मी नीरज कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया है. तीनों आरोपियों की मिलीभगत थी. मिलीभगत कर सभी ने सरकार के राजस्व को चुना लगाया था. अब तक मामले में आईएएस विनय कुमार चौबे सहित पांच की गिरफ्तारी हो चुकी है.
एसीबी के द्वारा जेएसबीसीएल के तत्कालीन जीएम फाइनेंस सुधीर कुमार और मौजूदा जीएम को एसीबी मुख्यालय लाया गया. सुधीर कुमार दास से पहले सुधीर कुमार जीएम फाइनेंस के पद पर प्रतिनियुक्त थे. उत्पाद विभाग में उत्पाद सचिव विनय चौबे के कार्यकाल के दौरान सुधीर कुमार ही जेएसबीसीएल के जीएम फाइनेंस थे. दोनों जीएम फाइनेंस से फिलहाल एसीबी पुछताछ कर रही है.
सदर हॉस्पिटल की तीन सदस्य मेडिकल टीम एसीबी कार्यालय पहुंची, मौजूदा और पूर्व जीएम की हो सकती है गिरफ़्तारी
शराब नीति में गड़बड़ी को लेकर एसीबी की कार्रवाई लगातार देखने को मिल रही है. आज भी उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग से ताल्लुक रखनेवाले अधिकारियों से पूछताछ हो रही है. इसी फेहरिस्त में सुधीर कुमार दास जो वर्तमान में JSBCL के फाइनेंस जीएम है उनसे पूछताछ की जा रही है. तो वहीं, तात्कालीन जीएम फाइनेंस JSBCL सुधीर कुमार से पूछताछ की जा रही है. इसी पूछताछ के क्रम में मेडिकल टीम भी एसीबी दफ्तर पहुंची है. ऐसे में आशंका है कि इन दोनों की मुश्किल बढ़ सकती है और गिरफ्तार किया जा सकता है. मामले को लेकर 7 एजेंसी रडार पर है. जांच की जा रही है. हजारीबाग और धनबाद की एजेंसी पर भी ACB ने दबिश दी है.
शराब नीति मामले में आईएएस विनय चौबे की गिरफ्तारी के बाद एसीबी ने आज फिर से कार्रवाई शुरू की है. एसीबी की टीम उत्पाद विभाग के मुख्यालय पहुंची, जहां JSBCL के जीएम (फाइनेंस) सुधीर कुमार को डिटेन किया है. एसीबी की टीम सुधीर कुमार दास को अपने साथ ले गई. उससे एसीबी मुख्यालय में पुछताछ की जा रही है. मामले में और भी संदिग्धों की गिरफ्तारी हो सकती है. अबतक की जांच में 100 करोड़ से ऊपर के घोटाले की बात सामने आ रही है.