न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी मंईया सम्मान योजना की दो महीने की किस्त अभी तक लाभुक महिलाओं के खातों में नहीं आई है. योजना के तहत हर महीने की 15 तारीख को महिलाओं के खाते में ₹2500 भेजे जाने थे. लेकिन दो महीने से यह पैसा नहीं आया है, जिससे लाभुकों में निराशा है.
न्यूज़ 11 से बातचीत में राज्यसभा सांसद महुआ मांझी ने कहा कि महिलाओं को निराश होने की जरूरत नहीं है. सरकार इस पर काम कर रही है और जल्द ही सभी के खाते में पैसे भेज दिए जाएंगे. वहीं, बीजेपी ने आरोप लगाया कि सरकार ने योजना से करीब 5 लाख महिलाओं के नाम हटा दिए हैं. इस पर जवाब देते हुए महुआ मांझी ने कहा कि सिर्फ अयोग्य लाभुकों के नाम हटाए गए हैं.
उन्होंने कहा कि बीजेपी झूठ फैलाकर महिलाओं को भ्रमित करना चाहती है. महुआ मांझी ने भरोसा दिलाया कि मंईया योजना बंद नहीं होगी और आगे भी इसका लाभ योग्य महिलाओं को मिलता रहेगा. सरकार की मंशा महिलाओं को सशक्त बनाना है और योजना को लेकर पूरी ईमानदारी से काम हो रहा है.