न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 9 दिसंबर को मेंस परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया हैं. अपने परीक्षा का परिणाम UPSC की ऑफिसियल वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर देख सकते हैं. मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को अब इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
कैसे चेक करें UPSC Mains Result 2024?
रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा:
- सबसे पहले UPSC की ऑफिसियल वेबसाइट [upsc.gov.in](http://upsc.gov.in) पर जाएं.
- होमपेज पर ‘What’s New’ सेक्शन में जाएं.
- अब 'UPSC CSE Mains Result 2024' ऑप्शन पर क्लिक करें.
- लिंक खुलने के बाद अपने रोल नंबर से रिजल्ट चेक करें.
- रिजल्ट का प्रिंटआउट लेकर उसे सुरक्षित रख लें.
UPSC Interview 2024: इंटरव्यू के लिए कैसे करें आवेदन?
मुख्य परीक्षा पास करने के बाद, अब उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. उम्मीदवारों को 13 से 19 दिसंबर 2024 के बीच Detailed Application Form-II (DAF-II) भरकर अपलोड करना होगा. यह एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है, जिसे इंटरव्यू के लिए उपस्थित होने से पहले पूरा करना होगा.
कुल 1,000 पदों पर होगी भर्ती
इस परीक्षा के माध्यम से UPSC विभिन्न केंद्रीय सेवाओं में कुल 1,000 पदों पर अधिकारियों की भर्ती करेगा. इनमें भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS), भारतीय विदेश सेवा (IFS) और अन्य प्रमुख केंद्रीय सेवाएं शामिल हैं. मुख्य परीक्षा में कट-ऑफ से अधिक अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए योग्य होंगे.
आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को मिलेगी विशेष छूट
सिविल सेवा परीक्षा में आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए विशेष छूट और आरक्षण की सुविधा भी उपलब्ध हैं. इन उम्मीदवारों को अपनी पात्रता सुनिश्चित करने के लिए 6 मार्च 2024 तक मूल प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने होंगे.
UPSC Mains Marksheet 2024: कब जारी होगी?
UPSC द्वारा जारी की गई मार्कशीट इंटरव्यू के बाद फाइनल रिजल्ट के प्रकाशन की तारीख से 15 दिनों के भीतर वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी. यह मार्कशीट 30 दिनों के लिए वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी.