न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: संघ लोक सेवा आयोग 25 मई मतलब आज सिविल सेवा परीक्षा आयोजित करेगा, जिसको लेकर देशभर में कुल 80 एग्जाम सेंटर बनाये गए हैं. इस परीक्षा में 9 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होने की संभावना हैं. यूपीएससी ने सीएसई की प्रारंभिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिया था, जो अभी भी Upsc के आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.gov.in पर उपलब्ध हैं. अगर किसी कैंडिडेट ने अब तक अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया तो जल्दी से कर लें वरना परीक्षार्थी परीक्षा देने से चुक सकते हैं.
अभ्यर्थी एग्जाम शुरू होने से 30 मिनट पहले तक परीक्षा भवन में प्रवेश कर सकते हैं. सेंटर का गेट क्लोज होने के बाद किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी.
परीक्षा में क्या-क्या ले जा सकते हैं?
अभ्यर्थी अपने साथ एग्जाम में एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट दिखाना होगा, वरना उन्हें परीक्षा देने की अनुमति नहीं मिलेगी. इसके अलावा उम्मीदवारों को अपना एक फोटो पहचान पत्र भी साथ में ले जाना होगा, जिसका नंबर एडमिट कार्ड से मिलता-जुलता हो. एडमिट कार्ड पर अगर अभ्यर्थी की फोटो स्पष्ट नहीं है या फोटो पर नाम तारीख नहीं है, तो उम्मीदवार अपना एक फोटो पहचान पत्र और दो पासपोर्ट साइज फोटो एक प्रत्येक सेशन के लिए और एक वचन-पत्र साथ लाएं. साथ ही फोटो में नाम और तारीख भी मेंशन होना चाहिए.
एग्जाम हॉल में सिर्फ ई-प्रवेश पत्र का प्रिंट, पेंसिल, पेन, काला बौल पेन, फोटो और पहचान प्रमाण आदि पेन ही केवल ले जा सकते है. सामान्य या साधारण घड़ियों के उपयोग कि अनुमति दी गई हैं.