संतोष श्रीवास्तव/न्यूज 11 भारत
पलामू/डेस्क: पुलिस जवान की पत्थर से कुचलकर निर्मम हत्या कर दी गई है विजय देवघर में श्रावणी मेला ड्यूटी के बाद से लापता थे. गुरुवार को उनका शव लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के एक जंगल से बरामद किया गया. जवान की गला दबाकर और पत्थर से कुचलकर हत्या किये जाने की आशंका है.पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रांची के रिम्स भेज दिया है और मामले की गहनता से जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार, लेस्लीगंज थाना पुलिस को गुरुवार को जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था. बाद में शव की पहचान पलामू के चियांकी निवासी के रूप में की गई. जवान मुसाबनी के पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग कर रहे थे. उन्हें श्रावणी मेला के लिए देवघर में तैनात किया गया था. फिलहाल पूरे मामले में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है कि क्या कारण से और किसने हत्या की है..