न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: इन दिनों महाकुंभ को लेकर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. कभी किसी नए बाबा से जुड़ा वीडियो तो कभी किसी घटना का वीडियो. जिसके कारण लोगों के दिल और दिमाग में महाकुंभ को लेकर गलतफहमी हो रही हैं. ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सोशल मीडिया X पर गलत और भ्रामक खबर फैलाने वाले 14 अकाउंट्स के खिलाफ कार्रवाई की हैं.
14 अकाउंट्स पर FIR
दरअसल, बीते कुछ दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें 1 जनवरी, 2025 को झारखंड के धनबाद में हुए लाठीचार्ज की घटना दिखाई गई थी लेकिन इस वीडियो महाकुंभ का बताकर कुछ लोगों ने यह फैलाई कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने लापता रिश्तेदारों की तलाश कर रहे श्रद्धालुओं पर लाठीचार्ज किया.
सरकार ने की सख्त कार्रवाई
इस मामले में उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार के निर्देश पर सोशल मीडिया पर सख्त निगरानी रखी जा रही हैं. जांच के बाद पता चला कि यह वीडियो फर्जी है, जिसके बाद पुलिस ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से असली फैक्ट सामने रखे और इसे पुलिस और प्रशासन की छवि खराब करने और जनता में गलत जानकारी फैलाने की साजिश बताई हैं.
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली कुंभ मेला थाना में 14 सोशल मीडिया अकाउंट्स पर FIR दर्ज की हैं. आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई हैं. उत्तर प्रदेश ने यह साफ कहा है कि महाकुंभ 2025 से जुड़ी किसी भी गलत खबर फैलाने वाले पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.