Friday, Jul 4 2025 | Time 05:27 Hrs(IST)
झारखंड


Jharkhand Weather Update: हिमालय की बर्फबारी का असर झारखंड तक पहुंचा, ठंडी हवाओं ने बढ़ाई लोगों की चिंता

सर्दी से कांप रहे लोग, जानिए अगले दिनों का मौसम अपडेट
Jharkhand Weather Update: हिमालय की बर्फबारी का असर झारखंड तक पहुंचा, ठंडी हवाओं ने बढ़ाई लोगों की चिंता

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: पश्चिमी विक्षोम की वजह से हिमालय में भारी बर्फबारी हो रही है, जिसका असर झारखंड के मौसम पर भी साफ दिखने लगा हैं. ठंडी हवाओं ने प्रदेश का तापमान गिरा दिया है, जिससे लोग सर्दी से परेशान हैं. रांची में पिछले 24 घंटे के दौरान दोपहर के समय भी सर्दी महसूस हुई और लोग स्वेटर व जैकेट पहनकर बाहर निकलने को मजबूर हो गए. मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को भी मौसम में कोई खास बदलाव की उम्मीद नहीं है और ठंड में इजाफा हो सकता हैं.

 


मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोम का असर उतना तीव्र नहीं था, जितना पहले अनुमानित किया गया था. हालांकि हिमालय में बर्फबारी ने ठंडी हवाओं को और तेज कर दिया है, जिससे झारखंड में सर्दी और बढ़ गई हैं. आज का मौसम साफ रहेगा लेकिन हवा में ठंडक बनी रहेगी. इस सर्दी के चलते लोग घर से बाहर निकलते वक्त पूरी तैयारी के साथ बाहर निकलने को मजबूर होंगे.

 

कनकनी हवा और कोहरे का असर

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर पश्चिमी से आने वाली बर्फीली हवा झारखंड के विभिन्न हिस्सों में कनकनी महसूस कराएगी. कोडरमा, गुमला, पाकुड़ और बोकारो जैसे जिलों में सुबह के समय हल्का कोहरा देखा जा सकता हैं. वहीं अन्य जिलों में शाम के समय तेज ठंडी हवा चल सकती है, जिससे ठंड का अहसास और भी ज्यादा होगा.

 

बीते 24 घंटे के मौसम में चाईबासा में अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि प्रदेश का सबसे गर्म क्षेत्र रहा. वहीं चतरा में न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो इसे राज्य का सबसे ठंडा इलाका बना रहा.

 


अधिक खबरें
टोटो पर गांजा लेकर भाग रहे थे तस्कर, पुलिस ने किया पीछा कर गिरफ्तार
जुलाई 03, 2025 | 03 Jul 2025 | 9:37 PM

गांजा तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत गोड्डा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने हनवारा-रामकोल मार्ग पर वाहन जांच के दौरान गांजा लदे एक टोटो को खदेड़कर पकड़ लिया. इस पूरे मामले की पुष्टि करते हुए महागामा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि टोटो से तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से तीन किलो 50 ग्राम गांजा बरामद किया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गोड्डा पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार को सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर टोटो वाहन पर गांजा लेकर हनवारा की ओर जा रहे हैं.

महागामा में नो एंट्री उल्लंघन पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, कई भारी वाहन जब्त
जुलाई 03, 2025 | 03 Jul 2025 | 9:36 PM

अनुमंडल पदाधिकारी आलोक वरण केसरी के नेतृत्व में गुरुवार को प्रशासन ने नो एंट्री नियमों की धज्जियाँ उड़ाने वालों पर बड़ी कार्रवाई की.लंबे समय से महागामा मुख्य बाजार होते हुए भारी वाहनों की आवाजाही की शिकायतें मिल रही थीं, जिससे न सिर्फ ट्रैफिक व्यवस्था चरमराई हुई थी, बल्कि आमजन को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.इसी

बिजली विभाग के खिलाफ मुखिया जिला परिषद सदस्य बेंगाबाद पावर सबस्टेशन में बैठे अनशन पर
जुलाई 03, 2025 | 03 Jul 2025 | 9:29 PM

बिजली विभाग के लचर व्यवस्था से परेशान मुखिया, जिला परिषद में गुरुवार को बेंगाबाद के बिजली सब स्टेशन पर अनशन पर बैठ गए इन लोगों ने बताया कि बिजली विभाग से लोग परेशान हैं बिजली नहीं मिलने के कारण लोगों को पानी नहीं मिल रही है 24 करोड रुपए की लागत से बने जल मीनार भी शोभा की वस्तु बनकर रह गई है इस जलमीनार से करीब करीब 2

चंदवा में अकीदतमंदों ने कामता कर्बला में की चादरपोशी
जुलाई 03, 2025 | 03 Jul 2025 | 9:27 PM

मुस्लिम धर्मावलंबियों ने गुरुवार को मुहर्रम की सप्तमी पर कामता कर्बला में चादरपोशी की. अकीदतमंदों ने फातेहा पढ़ा, जिसके बाद सामूहिक रूप से राज्य व देश की तरक्की के लिए अमन-चैन की दुआ मांगी. इस मौके पर कर्बला के समीप मेले जैसा नजारा दिखा. मेले में सभी दुकानों पर खरीददारी को लेकर महिलाओं व बच्चों की भीड़ जुटी रही.

सिसई प्रखण्ड में जयराम महतो का आगमन, झारखंड आंदोलनकारियों ने डुमरी विधायक का किया स्वागत
जुलाई 03, 2025 | 03 Jul 2025 | 9:20 PM

झारखंड के टाईगर के नाम से प्रसिद्ध जेएलकेएम नेता सह डुमरी विधायक जयराम महतो का गुरुवार को गुमला में निर्धारित कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान सिसई प्रखण्ड मुख्यालय में झारखंड आंदोलनकारियों के अनुरोध पर कुछ समय के लिए अपने काफिले के साथ रुके. जहां झारखंड आंदोलनकारी एवं जेएलकेएम कार्यकर्ताओं ने फूलमाला पहनाकर एवं बुके देक