संतोष श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत
पलामू/डेस्क: नावा बाजार थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम तमदागा में एक बड़े अवैध विदेशी शराब के गोदाम का भंडाफोड़ किया है. पुलिस अधीक्षक, पलामू के निर्देश पर थाना प्रभारी संजय यादव के नेतृत्व में हुई छापेमारी में 'रॉयल कैरिज' ब्रांड की 535 कार्टन (लगभग 20,000 बोतलें) अवैध शराब बरामद की गई.
मौके से योगेन्द्र सिंह (निवासी तमदागा, नावाबाजार) नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. उसने पूछताछ में बताया कि वह मकान मालिक संजय सिंह, बिहार निवासी सोनू सिंह और अन्य के साथ इस अवैध शराब के कारोबार में शामिल था. योगेन्द्र सिंह का काम शराब की लोडिंग, अनलोडिंग और रेकी करना था.
पुलिस ने बरामद शराब के साथ देशी कट्टा, दो जिंदा गोली और एक मोबाइल भी जब्त किया है. गिरफ्तार योगेन्द्र सिंह को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. पलामू पुलिस ने आम जनता से अवैध गतिविधियों की सूचना देने की अपील की है, पहचान गोपनीय रखी जाएगी.