संतोष श्रीवास्तव/न्यूज़ 11भारत
पलामू /डेस्क: जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिमा कुमारी की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय स्थित उप विकास आयुक्त सभागार में जिला परिषद बोर्ड की बैठक हुई.बैठक में मार्च माह में आयोजित बोर्ड की बैठक में लिये गये निर्णय के अनुपालन की समीक्षा की गयी साथ ही विभागवार समीक्षा के दौरान राजस्व संग्रहण एवं जनहित के कई एजेंडों पर निर्णय लिये गये.बैठक में कृषि विभाग की समीक्षा के दौरन धान के बीज वितरण की जानकारी ली गयी.इस पर जिला परिषद सदस्य प्रमोद सिंह द्वारा बीज वितरण की सूची जिप को उपलब्ध कराने की बात कही गयी जिसपर बोर्ड के द्वारा सहमति जतायी गयी.इसी तरह स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान खाली पड़े सहिया के पदों को भरने का निर्णय लिया गया.जिप उपाध्यक्ष द्वारा हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में एक भी महिला डॉक्टर नहीं होने को लेकर सवाल किया गया.इसपर सीएस द्वारा बताया गया कि पाटन में महिला डॉक्टर है जिन्हें हुसैनाबाद में प्रतिनियुक्ति किया जायेगा.
इसी क्रम में जिप उपाध्यक्ष ने 5 वर्ष या 10 वर्ष से एक ही स्थान पर जमे डॉक्टर एवं कर्मियों का स्थानांतरण करने की बात कही.नौडीहा बाजार के जिप सदस्य के तरफ से स्वास्थ्य केंद्र नौडीहा बाजार का रंगरोगन कराने का अनुरोध किया गया जिसपर सदन में सहमति बनायी गयी जांचोंप्रांत उचित कार्रवाई की जाएगी.जिप सदस्य नीलांबर-पीतांबरपुर के द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हेतु सहायक आचार्य की नियुक्ति के संबंध में सवाल किया गया.जिला शिक्षा अधीक्षक को स्कूलों में बच्चों की उपस्थिती बढ़ाने की दिशा में कार्य करने की बात कही गयी.मनातू प्रमुख ने चक हाई स्कूल में शिक्षकों द्वारा हाजरी बनकर चले जाने एवं विद्यालय में शिक्षण कार्य नहीं करने के संबंध में बात रखा.इसी तरह पड़वा प्रमुख द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में भोजन की गुणवत्ता को लेकर सवाल किया गया.
जिला परिषद कार्यालय में पड़े पुराने उपस्करों को निलामी करने का निर्णय लिया गया.12 माह से अधिक जिन्होंने दुकानों का किराया नहीं जमा कराया है वैसे दुकानों से अविलंब किराया वसूलने एवं किराया नहीं जमा करने की स्थिति में दुकानों को सील करने की कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया.इसी तरह दुकान हस्तांतरण पर न्यूनतम 50 हज़ार बतौर जमानत के रूप में जमा करने तथा पूर्व के आवंटि को ब्लैकलिस्ट एवं जमानत राशि जप्त करने की कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया.बैठक में जिला परिषद कार्यालय में कार्यरत तीन कर्मियों की सेवा संपुष्टि करने का भी निर्णय लिया गया.इसी तरह विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की भी समीक्षा की गई एवं विभिन्न निर्णय भी लिये गये.बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिमा कुमारी,जिला परिषद उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह सहित जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी-सह-उप विकास आयुक्त जावेद हुसैन,विभिन्न जिला परिषद सदस्य सहित विभिन्न विभागों के संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.