अमित दत्ता/न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बीती रात बुंडू शोरूम के पास एनएच-33 पर एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि घटनास्थल पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद बुंडू थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर बुंडू अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृत युवक के पास से कोई पहचान पत्र अथवा दस्तावेज नहीं मिला है जिससे उसकी शिनाख्त हो सके. मृतक की उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है. उसने सामान्य कपड़े पहन रखे थे और दुर्घटना संभवतः किसी तेज़ रफ्तार वाहन की टक्कर से हुई है.
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति इस युवक को पहचानता हो या उसकी पहचान से संबंधित कोई भी जानकारी रखता हो तो कृपया बुंडू थाना में आकर या संपर्क कर आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराएं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है, ताकि घटना की सटीक वजह और जिम्मेदार वाहन का पता लगाया जा सके.