राजनीतिPosted at: जुलाई 26, 2025 केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा- माफी मांगना राहुल गांधी के भाग्य में लिखा है
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से बात करते हुए लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर हमला बोला और कहा कि माफी मांगना राहुल गांधी के भाग्य में लिखा हुआ है. उसके बाद उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बहुत देर में समझ पाते हैं. इसके बाद उन्होंने तंज कस्ते हुए कहा कि अभी जो कर रहे हैं, उसके लिए 10 साल बाद माफी मांगेंगे. शिवराज सिंह ने बताया कि राहुल ने पहले आपातकाल, फिर सिख दंगों पर, इसके बाद राफेल के एक मामले पर, फिर OBC वर्ग से राहुल ने माफी मांगी हैं. इसके बाद केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने विपक्ष से प्रश्न करते हुए कहा कि कांग्रेस ने OBC के लिए क्या किया है? इसके बाद उसी प्रश्न के जवाब में उन्होंने लिखा कि कांग्रेस ने OBC कल्याण को कुचलने का काम किया हैं.