न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष ने विधानसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक एवं सचेतकों के नामों की घोषणा की गई. हटिया के माननीय विधायक श्री नवीन जायसवाल को मुख्य सचेतक बनाया गया हैं. धनबाद के विधायक श्री राज सिन्हा एवं बगोदर के विधायक श्री नागेंद्र महतो सचेतक बनाए गए हैं. प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी,कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रविंद्र कुमार राय,संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, प्रदेश महामंत्री एवं सांसद आदित्य साहू, डॉ प्रदीप वर्मा, मनोज कुमार सिंह, उपाध्यक्ष बालमुकुंद सहाय, राकेश प्रसाद , पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी सहित पार्टी नेताओं ने नव नियुक्त मुख्य सचेतक और सचेतक को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं.