देश-विदेशPosted at: जुलाई 26, 2025 केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री और रांची से बीजेपी के सांसद संजय सेठ को जान से मारने की मिली धमकी
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री और रांची से बीजेपी के सांसद संजय सेठ को जान से मारने की धमकी मिली है. यह धमकी शुक्रवार को मोबाइल पर कॉल कर दी गई है. कारगिल दिवस के मौके पर संजय सेठ फिलहाल कारगिल के द्रास में है. फिलहाल इसकी जानकारी दिल्ली में दी गई है. बता दें कि पूर्व में भी संजय सेठ को मिल चुकी है धमकी. बता दें कि एक साल पहले भी संजय सेठ को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. फिलहाल मोबाइल पर आये मैसेज के आधार पर पुलिस धमकी देने वालों की तलाश शुरू कर है. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज भी कर ली है.