न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: रांची में आयोजित 27वीं पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक की अध्यक्षता करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रांची पहुंचे हैं. अमित शाह आज (10 जुलाई) को रांची में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं. यह बैठक रांची के होटल रेडिसन ब्लू में आज दिन के 11 बजे से शुरू हो चुकी है. बैठक से पहले होटल रेडिसन ब्लू में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने स्वागत किया.
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन आज रांची में आयोजित पूर्वी क्षेत्रीय परिषद् की 27वीं बैठक में सम्मिलित होने के लिए होटल रेडिसन ब्लू पहुंचे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन, ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री विजय कुमार चौधरी, ओडिशा के मंत्री मुकेश महालिंग, पश्चिम बंगाल की मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य के बीच शिष्टाचार मुलाकात हुई. मौके पर मंत्री राधा कृष्ण किशोर एवं मंत्री दीपक बिरुआ मौजूद रहे.

बता दें कि पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल (9 जुलाई) की रात रांची पहुंचे. जहां रांची हवाई अड्डे पर पहुंचने पर भाजपा नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. जिसके बाद अमित शाह रात्रि विश्राम के लिए होटल रेडिसन ब्लू के लिए रवाना हो गए. वहीं, आज अमित शाह 27वीं क्षेत्रीय परिषद की बैठक में भाग लेंगे.
इस बैठक में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद के तहत कुल 20 एजेंडों पर चर्चा की जाएगी. इनमें राज्य और केंद्र सरकार के बीच समन्वय, विकास कार्यों की समीक्षा, आंतरिक सुरक्षा, सीमावर्ती विवाद, संसाधनों का वितरण, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सहयोग, और केंद्रीय योजनाओं की प्रगति जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे शामिल हैं.
बैठक में झारखंड, बिहार, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के प्रतिनिधि शामिल होंगे. बिहार का प्रतिनिधित्व मंत्री विजय चौधरी और सम्राट चौधरी करेंगे. ओडिशा से मुख्यमंत्री मोहनचरण मांझी, डिप्टी सीएम पार्वती परीदा और मंत्री मुकेश महालिंगम भाग लेंगे. पश्चिम बंगाल की ओर से मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य प्रतिनिधित्व करेंगी.
वहीं, सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी इस बैठक में भाग लेंगे. बैठक के दौरान झारखंड सरकार गृह मंत्रालय को एक मांग पत्र प्रस्तुत कर सकती है. सूत्रों के अनुसार, इस पत्र में केंद्र से बकाया राशि, विशेष केंद्रीय अनुदान और सुरक्षा संबंधित व्यय (SRE) फंड की बहाली की मांग प्रमुखता से की जा सकती है.
बताते चले कि गृह मंत्रालय सचिवालय के कई वरिष्ठ अधिकारी रांची पहुंच चुके हैं और बैठक की रूपरेखा तैयार कर ली गई है. यह बैठक पूर्वी भारत के विकास और राज्यों के बीच समन्वय को सुदृढ़ करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है. इसमें सुरक्षा, वित्तीय सहयोग और प्रशासनिक समन्वय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर गहन चर्चा होने की संभावना है.