मनीष मंडल/न्यूज 11 भारत
बेंगाबाद/डेस्क: गिरिडीह-देवघर मुख्य मार्ग के बेंगाबाद बाजार समीप सड़क किनारे लगाये गये दुकानदारों को मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा हटाया गया. सड़क के दोनों और छोड़कर अन्यत्र दूसरे जगह लगाने का निर्देश दिया गया. शनिवार को राजस्व कर्मचारी सह नियुक्त मजिस्ट्रेट अमर किशोर सिन्हा ने बताया कि एसडीएम गिरिडीह के निर्देशानुसार आज सभी दुकानदारों हो हटाया गया. बताया कि NH 114 गिरिडीह देवघर मुख्य मार्ग के बेंगाबाद मुख्य बाजार में सड़क के दोनों और सब्जी दुकानदारों, फल बिक्रेताओं के द्वारा दुकान लगाने से सड़क जाम हो जाती है. सड़क दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है इसकी शिकायतें पूर्व में ही मिला है. इसके लिये पूर्व से कई दुकानदारों को नोटिस भी भी दिया गया है. इसके बावजूद सड़क किनारे दुकान लगा रहें आज एसडीएम के निर्देश पर आज दुकानदारों को फल बिक्रेताओं को सड़क से हटाया गया. मौके पर मुख्य रूप से पुलिस इंस्पेक्टर ममता कुमारी, थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह,राजस्व कर्मचारी अशोक कुमार दास, एसआई सुरेंद्र सिंह, एसआई रंधीर सिंह, एएसआई अजय कुमार सहित काफी संख्या में महिला पुरुष पुलिसकर्मी मौजूद थे.