अरविंद विश्वकर्मा/न्यूज़11 भारत
मुरी/डेस्क: यात्रियों की सुरक्षा और सतर्कता को लेकर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) पोस्ट मुरी द्वारा आज मुरी रेलवे स्टेशन परिसर में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. यह कार्यक्रम ऑपरेशन “जन जागरण” के तहत आयोजित किया गया, जिसका नेतृत्व निरीक्षक प्रभारी, आरपीएफ मुरी के मार्गदर्शन में किया गया.
इस दौरान आरपीएफ के अधिकारियों व स्टाफ ने यात्रियों को सुरक्षित यात्रा से जुड़ी अहम जानकारियां दी. खासतौर पर आरपीएफ हेल्पलाइन नंबर 139 के बारे में विस्तार से बताते हुए यात्रियों को क्या करें और क्या न करें (Do’s & Don’ts) की जानकारी साझा की गई. आरपीएफ ने यात्रियों को यात्रा के दौरान होने वाली चोरी (TOPB), मादक द्रव्यों के जरिए बेहोशी कराने और मानव तस्करी जैसे गंभीर अपराधों को लेकर सतर्क किया. साथ ही किसी भी संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक सामग्री दिखने पर छूने से मना करते हुए तुरंत आरपीएफ, जीआरपी या रेलवे स्टाफ को सूचित करने की सलाह दी.
कार्यक्रम में ज्वलनशील व खतरनाक वस्तुएं ट्रेन में न ले जाने की अपील भी की गई. वहीं चलती ट्रेन में दरवाजे पर खड़े होने, सेल्फी लेने या अन्य खतरनाक गतिविधियों से बचने की हिदायत दी गई. इसके अलावा यात्रियों से पत्थरबाज़ी न करने और अनावश्यक चेन पुलिंग से परहेज करने का भी आह्वान किया गया. आरपीएफ मुरी का यह जागरूकता अभियान यात्रियों के बीच सराहा गया. कार्यक्रम के दौरान लोगों में सुरक्षा को लेकर जागरूकता साफ तौर पर देखने को मिली.