झारखंडPosted at: जुलाई 16, 2025 गोपनीय दस्तावेज लीक मामले में विधायक सरयू राय की बढ़ने वाली हैं मुश्किलें, मुकदमे का करना होगा सामना

न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: गोपनीय दस्तावेज लीक करने के मामले में पूर्व मंत्री सह विधायक सरयू राय की मुश्किलें बढ़ गई हैं. उन्हें मुकदमा का सामना करना होगा. MP-MLA की विशेष कोर्ट ने चार्जफ्रेम किया. इस मामले में 12 अगस्त से गवाही होगी. कोर्ट ने अभियोजन पक्ष को गवाह पेश करने का निर्देश दिया है. सरयू राय के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग के अवर सचिव विजय वर्मा ने 2 मई 2022 को डोरंडा थाना में कांड संख्या 105/22 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराया था. विभागीय गोपनीय दस्तावेज की चोरी कर सार्वजनिक करने का आरोप लगाया था.
मई 2022 में सरयू राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कोरोना प्रोत्साहन राशि पर सवालउठाया था. तत्कालीन विभागीय मंत्री बन्ना गुप्ता समेत 60 कर्मियों पर कोरोना प्रोत्साहन राशि लेने का आरोप लगाया था. कोरोना प्रोत्साहन मद से 103 करोड़ की अवैध निकासी का आरोप लगाया था. सरयू राय ने मीडिया को बताया था कि स्वास्थ्य विभाग की समिति ने पात्रता श्रेणी में आने वाले 94 कर्मियों की सूची तैयार की थी जो प्रोत्साहन राशि पाने के योग्य थे. लेकिन स्वास्थ्य मंत्री के कोषांग से 60 अतिरिक्त नामों की सूची विभाग को भेजी गई. जिसमे तत्कालीन मंत्री का नाम सबसे ऊपर था.