न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड के नए मुख्य न्यायाधीश तरलोक सिंह 23 जुलाई को सुबह 10 बजे शपथ लेंगे. झारखंड हाईकोर्ट द्वारा राजभवन को इस संबंध में भेजी गई सूचना के बाद शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. सूत्रों ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की अनुशंसा पर राष्ट्रपति ने हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के न्यायाधीश तरलोक सिंह को झारखंड के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया है.
केंद्र सरकार ने 14 जुलाई को इसकी आधिकारिक गजट अधिसूचना जारी की, जिसमें यह स्पष्ट किया गया कि उनकी नियुक्ति का प्रभावी दिन उनकी पदभार ग्रहण तिथि से होगा. तारलोक सिंह की नियुक्ति से राज्य की न्यायिक व्यवस्था में नया बदलाव आने की संभावना जताई जा रही है, जिससे झारखंड की न्यायिक प्रणाली में सशक्त और समर्पित नेतृत्व की उम्मीद है. शपथ ग्रहण समारोह के दौरान उच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायधीशों, सरकारी अधिकारियों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति की संभावना है.