अमन कुमार/न्यूज़11 भारत
लातेहार/डेस्क: लातेहार जिले के बालूमाथ-चतरा मुख्य पथ एनएच 22 पर बालूमाथ थाना क्षेत्र के टमटमटोला ग्राम के समीप एक अनियंत्रित ट्रक ने लोहे के एगारह हजार बिजली पोल में जाकर टक्कर मार दिया और बिजली पोल को तोड़ते हुए एक झोपड़ीनुमा (अंडा,चाउमीन) दुकान को छतिग्रस्त कर दिया. टक्कर इतनी जोरदार थी की लोहे का बिजली पोल आधा टूटकर एक मकान में जा गिरा और उसका अल्बेस्टर टूट गया.
गनीमत यह था की घटना के वक्त बिजली पोल में करंट नहीं था. अन्यथा कोई बड़ी घटना घट सकती थी. इसके अलावा बिजली पोल लोहे का नहीं होता तो उक्त ट्रक सीधा घर में जा घुसता जहां परिवार के सदस्यों की जान तक जा सकती थी. वही इस दुर्घटना में ट्रक का चालक ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाने में सफल रहा.