ब्योमकेश मिश्रा/न्यूज़11 भारत
चंदनकियारी/डेस्क: धनबाद निवासी मामा व भांजा को जबरन शराब पिलाकर दामोदर नदी में डुबाया, जिसमें मामा की मौत हो गई. इस संबंध में धनबाद के बैंकमोड़ थाना क्षेत्र के मटकुरिया निवासी रविंद्र पांडे के लिखित शिकायत पर अमलाबाद ओपी में अपने पड़ोसी विवेक दास,विवेक कुमार,अभिषेक यादव,रोहित यादव व विक्रम राय पर अपने भतीजा 20 वर्षीय निवास कुमार पांडेय को अमलाबाद स्थित दामोदर नदी के पानी में डुबाकर हत्या किए जाने का मामला दर्ज कराया है. जिसके तहत कहा कि 24 अप्रैल की सुबह ग्यारह बजे उक्त आरोपियों ने शादी का कार्ड बांटने का बहाना बनाकर मृतक भतीजा निवास पांडेय व मेरा नाती 15 वर्षीय अनुराग पांडेय, दोनो मामा भांजा को साथ ले गया.
इसी दौरान उसी दिन शाम साढ़े तीन बजे के आसपास नाती अनुराग ने फोन पर आरोपियों द्वारा निवास को अमलाबाद ओपी क्षेत्र के शक्ति पुल के समीप दामोदर नदी में डुबाकर हत्या करने की जानकारी द. आरोपियों ने जबरदस्ती दोनो मामा भांजे को मारपीट कर शराब पिलाया और दामोदर नदी के गहरे पानी में धकेल दिया. इस दौरान पानी कम होने के कारण नाती अनुराग किसी तरह जान बचाकर भाग निकला. नाती से प्राप्त सूचना के बाद स्वजनो ने दामोदर नदी के उसपार धनबाद के मुनीडीह क्षेत्र में पुलिस द्वारा बरामद निवास पांडेय के शव के अंत्येष्टि किए जाने के उपरांत अमलाबाद ओपी में शुक्रवार को घटना की शिकायत करते हुए मामला दर्ज कराया. अमलाबाद ओपी पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है.