न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में गर्मी से जूझ रहे लोगों के लिए राहत की खबर हैं. मौसम एक बार फिर करवट लेने जा रहा हैं. शनिवार और रविवार को राज्य में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश और वज्रपात की संभावना जताई गई हैं. मौसम विभाग ने पूरे राज्य के लिए येलो अलर्ट जबकि रांची समेत 20 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया हैं.
तेज हवाएं और गरज के साथ बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, 18 मई को झारखंड के सभी 24 जिलों में गरज-चमक के साथ से चल सकती है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता हैं. लोगों को खुले स्थानों पर न जाने और सुरक्षित स्थानों में रहने की सलाह दी गई हैं.
कहां कितना अलर्ट?
रांची, बोकारो, जमशेदपुर, लोहरदगा, खूंटी, दुमका समेत 20 जिलों में भारी बारिश और वज्रपात को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया हैं. वहीं पलामू, गढ़वा, चतरा, लातेहार समेत 4 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया गया हैं.
तापमान का हाल
राज्य में गर्मी भी अपना कहर बरपा रही हैं. शुक्रवार को सबसे गर्म रहा मेदिनीनगर, जहां तापमान 42.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. हालांकि आसमान में बादलों की दस्तक से गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं.
शुक्रवार को कहां-कहां हुई बारिश?
गोड्डा, पाकुड़, दुमका, सिमडेगा, गुमला, गिरिडीह और पूर्वी सिंहभूम में शुक्रवार को मेघ गर्जन, वज्रपात और हल्की बारिश दर्ज की गई. आने वाले दो दिनों में भी पूरे राज्य में इसी तरह के मौसम की उम्मीद हैं.