झारखंडPosted at: मई 16, 2025 हाई टेंशन पोल को काटकर बेचने वाले चोर गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची के मांडर थाना क्षेत्र में हाई टेंशन पोल को काटकर बेचने वाले चोर गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया. गिरोह के पांच सदस्य हफीजुल अंसारी, मोहम्मद रशीद अंसारी, सुनील गंजू, बुद्धू गंजू और शाहिद अंसारी को गिरफ्तार किया गया है. गिरोह चोरी का बिजली का पोल पिकअप वैन में लोड कर बेचने की तैयारी में था. मामले को लेकर ग्रामीण एसपी को सूचना मिली थी, जिसके आधार पर ये कार्रवाई की गई थी. बता दें कि इलाके में अपराधियों के द्वारा लगातार चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था. मांडर पुलिस ने घेराबंदी कर के सभी को गिरफ्तार किया. आरोपियों के पास से भारी मात्रा में चोरी के लिए रखे गए बिजली के पोल के एंगल को बरामद किया गया.