मिथलेश कुमार/न्यूज़ 11भारत
बेरमो/डेस्क: बेरमो अनुमंडल स्थित पेटरवार प्रखंड के ओरदाना पंचायत भवन में जेबरा गांव निवासी उमेश गंझु का गाजे बाजे के साथ भव्य स्वागत व सम्मान समारोह शुक्रवार को आयोजित किया गया. उमेश ने झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) की परीक्षा में 288वीं रैंक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया. इस उपलब्धि पर मुखिया इंद्रा देवी,उप मुखिया युगल किशोर भोक्ता, पूर्व मुखिया गुलाबचंद मांझी, पूर्व उप प्रमुख दामोदर ठाकुर एवं हीरालाल भोक्ता के द्वारा संयुक्त रूप से गुलदस्ता देकर एवं फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया. कार्यक्रम के दौरान खरवार भोक्ता समाज के प्रतिनिधियों ने उमेश गंझु का जोरदार स्वागत किया. कार्यक्रम में उमेश की सफलता पर गर्व व्यक्त करते हुए वक्ताओं ने कहा कि उन्होंने न सिर्फ अपने परिवार का, बल्कि पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है. ग्रामीण परिवेश से आने वाले उमेश ने कठिन परिश्रम, आत्मविश्वास और समर्पण के बल पर यह मुकाम हासिल किया है.
सम्मान समारोह में उपस्थित ग्रामीणों ने मिठाइयां बांटी और एक-दूसरे को बधाई दी. उमेश की सफलता ने क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत का कार्य किया है. समारोह में उमेश ने अपने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और शुभचिंतकों को देते हुए कहा कि अगर ईमानदारी से लक्ष्य तय किया जाए तो कोई भी कठिनाई रास्ता नहीं रोक सकती. ग्रामीणों ने कहा कि उमेश की उपलब्धि इस बात का प्रमाण है कि गांवों से भी ऊंची उड़ान भरी जा सकती है. समारोह में उमेश कि उज्ज्वल भविष्य की कामना की और विश्वास जताया कि वे प्रशासनिक सेवा में भी ऐसे ही ईमानदारी और निष्ठा से कार्य करेंगे. कार्यक्रम के तत्पश्चात सैकड़ो ग्रामीण महिला एवं पुरुष के द्वारा ग्रामीणों द्वारा बाजे-गाजे एवं फूल माला पहनाकर स्वागत करते हुए उनके आवास तक ले जाया गया. मौके पर पंचायत सचिव राधा रानी लिंडा, भोला भोक्ता, सेवा गंझु, सुरेश भोक्ता, दिलीप ठाकुर, गंगाधर महतो, शिवजीत सिंह, राज किशोर ठाकुर, सुरेश भोक्ता, बैजनाथ गंझु, राजेश भोक्ता, महेंद्र महतो, सोहन गंझु, एतवारा भोक्ता, सुखदेव महतो सहित अन्य लोग शामिल थे.