Monday, Jul 14 2025 | Time 06:45 Hrs(IST)
झारखंड


कथारा डी ए वी विद्यालय परिसर में प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन

कथारा ओपी थाना प्रभारी ने बच्चों को पढ़ाया सड़क सुरक्षा का पाठ
कथारा डी ए वी विद्यालय परिसर में प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन

विश्वकर्मा भारती/न्यूज़ 11भारत 


बेरमो/डेस्क: डीएवी पब्लिक स्कूल  सीसीएल  कथारा की प्रार्थना सभा में 'प्रतिभा सम्मान समारोह' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में कथारा ओ.पी. के थाना प्रभारी राजेश कुमार प्रजापति मुख्य अतिथि के रुप में से शामिल हुए . जंहा वैदिक परंपरा के अनुसार मंत्रोच्चारण  के साथ  तिलक  कर उनका स्वागत  व अभिनंदन किया गया. तत्पश्चात  विद्यालय के प्राचार्य- सह झारखंड जोन- आई के सहायक क्षेत्रीय पदाधिकारी डॉ  जी. एन. खान ने पुष्प गुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया. प्रार्थना सभा की सभी गतिविधियों के पश्चात प्रतिभा सम्मान समारोह का शुभारंभ किया गया जिसमें विजयी प्रतिभागियों को प्राचार्य  एवं मुख्य अतिथि ने सम्मिलित रूप से पुरस्कृत किया. इन्हें पुरस्कार स्वरूप मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए. ब्लूम ओलिंपियाड में विद्यालय के बच्चों ने राष्ट्रीय स्तर पर स्थान प्राप्त किया. वर्ग दशम के ऋषिराज सिंह ने राष्ट्रीय स्तर पर कंप्यूटर विषय में द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया. मोहम्मद साजेब अली ने कंप्यूटर में पांचवा स्थान,आयुष्का ने अंग्रेजी में पाँचवा , परमानंद महतो ने कंप्यूटर में छठा स्थान  आराध्या ने हिंदी में आठवां स्थान, आदित्य कुमार ने गणित में  दसवाँ स्थान, अर्पित अग्रवाल ने विज्ञान में 17वाँ स्थान अमन कुमार ने रीजनिंग में 17वाँ स्थान और प्राची कुमारी ने हिंदी में राष्ट्रीय स्तर पर उन्नीसवाँ स्थान प्राप्त किया. विद्यालय स्तर पर प्रथम   पुरस्कार प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के नाम अयान रजा, अनन्या कुमारी,  अंकुश कुमार यादव, अर्पिता कुमारी, युक्ता और विराट कुमार हैं. आयुष कुमार साव, अभिनव शरण भट्ट , अर्पित अग्रवाल और आदित्य कुमार ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया. रजत पदक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में अमन कुमार,नंदनी कुमारी, आदित्य कुमार ,आभा कुमारी, शाश्वत आर्य, नियति गुप्ता, आराध्या बरनवाल, निखिल कुमार गुप्ता, प्राची कुमारी, अनुराग कुमार और अयान अद्दाफी हैं.

 

पुरस्कार वितरण के पश्चात मुख्य अतिथि ने अपने आशीर्वचन में कहा कि ट्रैफिक नियमों को मानना अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के समान है. उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वह अपने अभिभावकों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करें और यदि अभिभावक उनकी बात नहीं मानते तो वे उनके साथ वाहन में ना बैठें. नाबालिक बच्चे वाहन का प्रयोग ना करें .18 वर्ष की उम्र के पश्चात लाइसेंस निर्माण होने पर ही वाहन चलाएँ. उन्होंने मोटर वाहन अधिनियम 2019 के विषय में भी बताया कि बिना हेलमेट वाहन चलाने पर 194 डी के अंतर्गत 1000 का जुर्माना लग सकता है. बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाने पर ₹5000, अयोग्यता के बावजूद ड्राइविंग पर ₹10000 नाबालिग द्वारा वाहन चलाने पर ₹25000 तक का जुर्माना हो सकता है. पुलिस विभाग समाज का प्रहरी होता है.इस नाते हमारा यह फर्ज है कि हम समाज को जागरूक करें.विद्यार्थी आने वाले कल के कर्णधार है.आपको जागृत करके देश का भविष्य सुरक्षित किया जा सकता है. प्राचार्य - सह झारखंड जोन-आई के सहायक क्षेत्रीय पदाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि कथारा ओ.पी. के प्रभारी राजेश कुमार प्रजापति को पूरा क्षेत्र सिंघम के रूप में जानता है. इन्होंने अपनी जागरूकता फैलाने के तरीके से पूरे क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बना ली है. विद्यार्थी भी सड़क सुरक्षा के सभी नियमों को अंगीकृत करें एवं उन्हें व्यवहार में लाएं. यह सारे नियम आपकी सुरक्षा के लिए ही बनाए गए हैं. आप यदि इन्हें मानेंगे तो किसी भी प्रकार की अवांछित घटना से बचा जा सकता है. इन नियमों का पालन करने पर सड़क दुर्घटनाओं में काफी कमी लाई जा सकती है. इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में सीसीए समन्वयक जितेंद्र दुबे, बी. के. दसौंधी, वरिष्ठ शिक्षक पंकज कुमार, नागेंद्र प्रसाद,टी.एम. पाठक, वीणा कुमारी, आशा कुमारी एवं संगीत कुमार की मुख्य भूमिका रही.

 


 
अधिक खबरें
जारंगडीह के रहने वाले ऑटो चालक की बेटी प्रियांशु मिस ग्रैंड इंडिया के फाइनल में
जुलाई 13, 2025 | 13 Jul 2025 | 11:05 PM

बेरमो प्रखंड के जारंगडीह के रहने वाले ऑटो चालक नरेश प्रसाद चौधरी की बेटी प्रियांशु माला चौधरी ने बेरमो का मान बढ़ाया. प्रियांशु माला राजस्थान के जयपुर में आयोजित मिस ग्रैंड इंडिया प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंच गई हैं और झारखंड का प्रतिनिधित्व कर रही हैं.

झारखंड प्रदेश शौण्डिक समाज की नयी कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न
जुलाई 13, 2025 | 13 Jul 2025 | 10:53 PM

रविवार को झारखंड प्रदेश शौण्डिक (सूढी) समाज के नए कार्यकारिणी की पहली बैठक रांची हवेली बैंक्विट, रिंग रोड कांके में डॉक्टर अशोक प्रसाद की अध्यक्षता में संपन्न हुई. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि नवंबर माह के अंतिम सप्ताह में दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.इस दौरान समाज के ज्यादा से ज्यादा अविवाहित युवक एवं युवतियों

पलामू में दवा दुकानदारों का निलंबन वापस नहीं हुआ तो बुधवार से हड़ताल की चेतावनी
जुलाई 13, 2025 | 13 Jul 2025 | 10:47 PM

पलामू केमिस्टस एंड ड्रगिस्ट्स फेडरेशन ने मेदिनीनगर के स्थानीय विधायक आलोक चौरसिया से उनके शाहपुर स्थित आवास पर मुलाकात की. फेडरेशन के पदाधिकारियों ने विधायक को जिले में औषधि व्यवसाय पर हो रही एकतरफा कार्रवाईयों से अवगत कराया. उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले एक वर्ष से औषधि प्रशासन नए-नए कानूनों का भय

चाईबासा सदर थाना के न्यू कॉलोनी नीमडीह में अज्ञात अपराधियों ने युवक को मारी गोली, हालत नाजुक
जुलाई 13, 2025 | 13 Jul 2025 | 10:40 PM

चाईबासा सदर थाना अंतर्गत न्यू कॉलोनी नीमडीह में अज्ञात अपराधियों ने युवक सुमीत यादव AGE - 25 को घर से बुलाकर गोली मारी, इस घटना के बाद मोहल्ले अफरा तफरी, मच गयी. युवक को आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

झारखंड वन श्रमिक यूनियन ने किया बैठक मांग पूरी नहीं होने पर करेंगे धरना प्रदर्शन
जुलाई 13, 2025 | 13 Jul 2025 | 10:31 PM

रविवार को बेतला में झारखंड वन श्रमिक यूनियन का अध्यक्ष सिद्धिनाथ झा के अध्यक्षता में झारखंड वन श्रमिक यूनियन डालटनगंज का कार्यकारणी बैठक किया गया. वहीं बैठक में श्रमिक यूनियनों की समस्या पर चर्चा की गई. इस दौरान यूनियन के अध्यक्ष सिद्धिनाथ झा ने कहा कि 10 जुलाई को हमलोग बैठक कर अपनी समस्या का 6 सूत्री मांग पत्र मुख्य वन संरक्षक