अमित दत्ता/न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री, झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के संस्थापक, तीन बार राज्य के मुख्यमंत्री, पूर्व केंद्रीय मंत्री और वर्तमान में राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन का सोमवार सुबह 8:56 बजे दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में निधन हो गया. उनके निधन की खबर से पूरे राज्य में गहरा शोक फैल गया है.
राजनीतिक गलियारों में उनके जाने को अपूरणीय क्षति बताया जा रहा है. सभी दलों और जनप्रतिनिधियों ने उन्हें अपनी-अपनी तरह से श्रद्धांजलि अर्पित की. किसी ने उन्हें “गुरुजी” के रूप में अभिभावक कहा तो किसी ने “झारखंड का पितामह” कहकर सम्मान व्यक्त किया.
परिवार के अनुसार, गुरुजी का पार्थिव शरीर सोमवार को ही दिल्ली से रांची लाया जाएगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और परिवार के अन्य सदस्य उनके साथ रांची आएंगे. मंगलवार को उनका पार्थिव शरीर झारखंड विधानसभा में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा, जिसके बाद अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.
इस बीच, रांची जिला शिक्षा अधीक्षक बादल राज ने सभी सरकारी विद्यालयों को आदेश जारी किया है. निर्देश के मुताबिक, सभी विद्यालयों में मध्याह्न भोजन कराने के बाद शोकसभा आयोजित की जाएगी. इसमें छात्रों को दिशोम गुरु शिबू सोरेन के जीवन और योगदान के बारे में जानकारी दी जाएगी. इसके बाद विद्यालयों में अवकाश घोषित किया जाएगा. शोकसभा की तस्वीरें संबंधित विद्यालयों को वॉट्सऐप ग्रुप में साझा करने का भी निर्देश दिया गया है.
यह भी पढ़ें: चुंदरू धाम में हो रहा भव्य सूर्य मंदिर नव निर्माण, वाराणसी के आचार्य ने विधिविधान से आधारशिला रखने की कही बात