नीरज कुमार साहू/न्यूज़11 भारत
गुमला/डेस्क: गुमला के बसिया प्रखंड में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो लोगों की गई जान. वही तीन लोग हुए गंभीर रूप से घायल घायलों की स्थिति ब नाजुक बेहतर इलाज के लिए गुमला सदर अस्पताल किया गया है रेफर.
पहली घटना बसिया थाना क्षेत्र के कलिगा गांव की है जहां दो तेज रफ्तार बाइक सवार की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई. जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई एवं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.मृत युवक कृष्णा मुंडा डोमोटोली कामडारा निवासी है.
वहीं दूसरी घटना बसिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत पौतरा गांव की है. जहां एक बाइक सवार को तेज रफ्तार पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी जिसके कारण घटनास्थल पर ही युवक दर्दनाक मौत हो गई. मृतक का नाम रामू राम बताया जा रहा है जो बसिया प्रखंड के मोरेंग गाँव निवासी है. रामू लोंगा गांव से सड़क के मार्ग से अपने घर मोरेंग जा रहा था. तभी सिमडेगा की ओर से तेज रफ्तार आ रही पिकअप वाहन ने उसे अपने चपेट में ले लिया.
इसके बाद आक्रोशीत ग्रामीणों ने सिमडेगा रांची मुख्य पथ को जाम कर दिया, एवं पिकअप वाहन चालक के साथ मारपीट भी की गई और पिकअप वाहन में ग्रामीणों ने तोड़फोड़ भी किया. मौके पर बसिया प्रशासन पहुंचकर ग्रामीणों को समझने के बाद और उचित मुआवजा देने के आश्वासन के बाद करीब 1 घंटे के बाद रांची सिमडेगा मुख्य पथ जाम मुक्त हो पाया एवं वाहनों का परिचलन शुरू हो पाया.