झारखंड » गढ़वाPosted at: मई 28, 2025 गढ़वा में बाइक दुर्घटना में दो लोगों की मौत
अरुण कुमार यादव/न्यूज11 भारत
गढ़वा/डेस्कः- गढ़वा जिले के रंका थाना क्षेत्र के गोदरमाना के समीप मड़ुआ नाला के पास आज एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. चश्मदीदों के अनुसार, दोनों बाइकें आमने-सामने से तेज रफ्तार में आ रही थीं और टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों चालकों की स्पॉट पर ही जान चली गई.मृतकों में एक की पहचान सतबरवा प्रखंड के मुरमा गांव निवासी युवक के रूप में हुई है. दूसरे मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी.पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हादसे की जानकारी के बाद मुरमा गांव में मातम पसरा हुआ है.