अरुण कुमार यादव/न्यूज़11 भारत
गढ़वा/डेस्क: गढ़वा में जंगली हाथी ने एक महिला को कुचलकर उतारा मौत के घाट, घटना गढ़वा जिले के रंका थाना क्षेत्र की है जहां रंका थाना क्षेत्र के भौरी गांव के स्व. जगत सिंह के 70 वर्षीय पत्नी चिलबिलिया कुंवर कल सुबह 7 बजे जंगल में डोरी एवं जंगली खुखड़ी चूनने गई हुई थी, लेकिन गांव नहीं लौटने पर घर के लोग काफी खोजबीन की लेकिन माहिला का कोई पता नहीं चलने पर परिजनों के साथ ग्रामीण गांव से सटे जंगल में खोजबीन की जहां जंगल में छत-विच्छत अवस्था में महिला का शव मिला. जिसकी सूचना चुटिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सम्भु प्रसाद गुप्ता को दीया गया. उसके बाद मुखिया प्रतिनिधि सम्भु प्रसाद गुप्ता ने रंका थाना पुलिस एवं वन विभाग को घटना की सूचना दी.
वहीं घटना की सूचना मिलते ही रंका थाना पुलिस और वन विभाग की टिम घटना स्थल के लिए रवाना हो गई है. बताते चलें की गढ़वा जिले के कई प्रखंडों में जंगली हाथियों का उत्पात जारी है, जिससे अबतक इस घटना के साथ लगातार एक महीने के अंदर 4 मौतें हो चुकी है. कई घरों को तोड़ते हुए घर में रखे अनाज भी चट कर चुकें हैं. वहीं वन विभाग के द्वारा हाथी को गांव में हो रही घटना को रोकने में असफल रही है और आए दिन जंगली हाथी से मौत का सिलसिला जारी है.