श्यामानंद सिंह/न्यूज 11 भारत
भागलपुर/डेस्क: तिलकामांझी थाना क्षेत्र स्थित जेल रोड एसबीआई बैंक के सामने एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान मायागंज कुप्पाघाट थाना बरारी निवासी रामसरण यादव के रूप में की गई है. जानकारी के मुताबिक रामसरण यादव घर से स्कूटी पर सवार होकर तिलकामांझी इलाके में खरीदारी करने निकले थे. इसी दौरान जेल रोड पर सामने से आ रही एक अनियंत्रित स्टार बस ने उन्हें कुचल दिया. हादसा इतना भयावह था कि घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई.
आक्रोशित लोगों ने कुछ देर के लिए सड़क को जाम कर दिया घटना की सूचना मिलते ही तिलकामांझी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं हादसे के बाद बस चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस काफी तेज रफ्तार में थी और नियंत्रण खो बैठी जिससे यह दर्दनाक हादसा घटित हुआ पुलिस मामले की जांच में जुटी है और बस चालक की तलाश की जा रही है. उधर रामचरण यादव की असामयिक मौत से उनके परिवार और मोहल्ले में मातम पसरा हुआ है.