श्यामानंद सिंह/न्यूज़11 भारत
भागलपुर/डेस्क: भागलपुर राज्य स्तरीय स्वच्छता रैंकिंग में भागलपुर नगर निगम ने बड़ी छलांग लगाते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया है. इस उपलब्धि को लेकर नगर निगम कार्यालय में गुरुवार को महापौर डॉ. वसुंधरा लाल ने प्रेस वार्ता की.महापौर ने बताई कि अभी तक भागलपुर की रैंकिंग अपेक्षाकृत काफी नीचे रही थी लेकिन नगर निगम की टीम, सफाईकर्मियों की मेहनत और आम जनता के सहयोग से यह ऐतिहासिक उपलब्धि संभव हो सकी. डॉ. वसुंधरा लाल ने कहा कि यह सिर्फ एक रैंक नहीं बल्कि भागलपुर के स्वच्छ और सुंदर भविष्य की दिशा में एक मजबूत कदम है.
उन्होंने यह भी कहा कि हमारा अगला लक्ष्य राज्य में पहला स्थान हासिल करना है जिसके लिए निगम की ओर से विशेष स्वच्छता अभियान और जनजागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे.महापौर ने अंत में सभी नागरिकों से अपील की कि वे स्वच्छता बनाए रखने में अपना सहयोग लगातार देते रहें ताकि भागलपुर न सिर्फ राज्य बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी एक आदर्श शहर के रूप में पहचाना जा सके.
यह भी पढ़ें: गावां में बलदेव साव की पुण्यतिथि पर राज्यसभा सांसद आदित्य साहु ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि