न्यूज 11 भारत
रांची: राजधानी सहित राज्य भर में मौसम पल-पल बदल रहा है. किसी जिले में अभी भी चिलचिलाती गर्मी से लोग बेहाल हैं तो कहीं बारिश के कारण राहत मिल रही है. केरल में मानसून प्रवेश कर चुका है. कई राज्यों में प्री-मानसून की बारिश भी हो रही है. मगर झारखंड के कई जिलों में अभी भी हिट वेब (लू) चल रही है. कल यानि 7 जून को राज्य भर में मौसम के दो रूप देखने को मिलने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. राज्य के उत्तर- पश्चिमी भाग में कहीं-कहीं लू चलेगी. गढ़वा, पलामू, चतरा और लातेहार जिले में लू चलने को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. जबकि, रांची, खूंटी और बोकारो सहित 15 जिलों में गर्जन-वज्रपात के साथ 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं. साथ ही हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की भी संभावना जताई गई है.
डाल्टेनगंज में चली लू, रांची में भी तापमान रहा अधिक
सोमवार यानि 6 जून को भी डाल्टेनगंज में लू चली. यहां का अधिकतम तापमान 45.4 डिग्री रहा. वहीं, रांची का मौसम भी गर्म रहा. यहां और जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री रहा. रांची में सामान्य से 4.6 डिग्री परिवर्तन हुआ. यानि इतना डिग्री अधिकतम तापमान अधिक रहा.
ये भी पढें... जेल में जीवन में योगी और मृत्यु का सच जानेगी पूजा सिंघल
बीते 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश जगन्नाथपुर में
मौसम केंद्र रांची की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में राज्य में सबसे अधिक 25 एमएम बारिश पश्चिमी सिंहभूम के जगन्नाथपुर में हुई. वहीं, सबसे अधिकतम तापमान 43.1 डिग्री रामगढ़ का रहा. सबसे कम न्यूनतम तापमान भी रामगढ़ का 22.9 डिग्री दर्ज किया गया.