न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: पलामू जिले के चैनपुर क्षेत्र में बरसात के मौसम में सर्पदंश की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं. गुरुवार रात दो अलग-अलग घटनाओं में विधायक आलोक चौरसिया के दो नाती और एक महिला की मौत हो गई, जबकि विधायक के दामाद और मृतक महिला के पति की हालत गंभीर बनी हुई है.
पहली घटना नरसिंहपुर पथरा गांव की है, जहां विधायक आलोक चौरसिया के भाई भीषम चौरसिया के दामाद प्रेम चौरसिया और उनके दो बेटों अर्जुन कुमार व देव कुमार को एक जहरीले सांप ने डस लिया. सभी को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेजा गया, लेकिन बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया. परिजन तीनों को तुंबागड़ा स्थित नवजीवन अस्पताल ले गए, लेकिन रास्ते में अर्जुन और देव की मौत हो गई. प्रेम चौरसिया की हालत गंभीर बनी हुई है.
दूसरी घटना बासडीह गांव की है, जहां भिखारी भुइयां और उनकी पत्नी शकुंतला देवी को रात में सोते समय जहरीले सांप ने डस लिया. दोनों को मेदिनीराय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शकुंतला की मौत हो गई, जबकि भिखारी की स्थिति गंभीर है. घटनाओं के बाद दोनों गांवों में शोक का माहौल है, और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.