प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: शनिवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में मनरेगा योजनाओं की प्रगति को लेकर एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) रेशमा रेखा मिंज ने की. इस दौरान बीपीओ कमलेश कुमार सिंह और सभी पंचायतों के रोजगार सेवक उपस्थित रहे.बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने प्रत्येक पंचायत में संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी ली और वर्ष 2023 से पहले की सभी पुरानी योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर बंद करने का निर्देश दिया. उन्होंने स्पष्ट किया कि योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित की जाए.
मनरेगा के अंतर्गत इस वर्ष आम बगवानी के लक्ष्य को पूरा करने के साथ-साथ प्रखंड में पहली बार 100 एकड़ में लीची बागान की शुरुआत की जाएगी. यह बागान बेतला, केड, छेचा, लात, हरातू, चुगरू, छिपादोहर समेत अन्य क्षेत्रों में विकसित किया जाएगा. इसके लिए लाभुकों का चयन शीघ्र किया जाएगा ताकि योजनाओं की शुरुआत समय पर हो सके. बैठक में उपस्थित सहायक अभियंता और सभी कनीय अभियंताओं को निर्देश दिया गया कि वे प्रत्येक योजना का भौतिक सत्यापन कर मापी पुस्तिका भरना सुनिश्चित करें. साथ ही यह भी कहा गया कि मनरेगा योजनाओं से जुड़े सभी अधिकारी एवं कर्मी नियमित निरीक्षण करें, अन्यथा लापरवाही बरतने पर सीधे कार्रवाई की जाएगी.इस अवसर पर सहायक अभियंता प्रभाकर मणि प्रताप, लेखापाल प्रिंस कुमार, कनीय अभियंता संजय कुमार, शनि सिंह, ऑपरेटर रविकांत रवि, अनिल कुमार, रोशन राज, मनीष शर्मा, मो. आलम समेत अन्य कर्मी उपस्थित थे.