अरविन्द विश्वकर्मा/न्यूज 11 भारत
सिल्ली/डेस्क: सिल्ली थाना अंतर्गत बासुडीह गांव में नन्द किशोर महतो की 20 वर्षीय पत्नी निवेदिता देवी ने फंसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सिल्ली पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। वहीं मृतका के पिता ने दामाद पर हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। घटना की जानकारी देते हुए मृतका के पति ने बताया कि शुक्रवार रात खाना खा ने के बाद वो सो गए। उनकी पत्नी बगल के कमरे में सो रही थी। अचानक लगभग 3 बजे तड़के जब मैं टॉयलेट के लिए निकल रहा था तो देखा मेरी पत्नी कमरे में छप्पर के लकड़ी पर रस्सी के फंदे में झूल रही थी।आनन फ़नन में उसे उतारा तब तक काफी देर हो चुकी थी। तत्पश्चात मैंने पश्चिम बंगाल के पुस्ती में अपने ससुराल वालों को सूचना दी। घटना की सूचना पाकर ससुर, सास एवं रिश्तेदार सुबह 7 बजे मेरे घर पहुंचे।
क्या कहा मृतक के पिता ने
मृतका के पिता राजीव कुमार महतो ने बताया कि निवेदिता की विवाह वर्ष 2021में बड़ी धूम धाम से की थी।विवाह के कुछ माह बाद से बेटी एवं दामाद के बीच अन बन होने लगी। कई बार दामाद को समझने का प्रयास किया गया परंतु वो लगातार मेरी बेटी को प्रताड़ित कर रहा था। शुक्रवार रात 10 बजे बेटी निवेदिता का फोन आया था बात करते हुए वो काफी घबराए हुए सी लग रही थी। काफी पूछने पर भी उसने कुछ बताया नहीं एवं अपनी मम्मी से बात करा देने की बात कही। मैं घर पहुंच कर अपनी पत्नी से बेटी की बात करना चाहा परंतु बात नहीं हो पाई। इधर अहले सुबह 4 बजे मेरे समधी द्वारा फोन पर बेटी की आत्महत्या की सुचना मिली। उन्होंने दामाद पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। सिल्ली थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर ने कहा कि हत्या है या आत्महत्या यह पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा। वहीं उन्होंने कहा मामले की छानबीन की जा रही है। इधर घटना की सुचना पाकर भाजपा के पुरुलिया जिला अध्यक्ष शंकर महतो भी बासुडीह गांव पहुंचे और शौक संवेदना व्यक्त करते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया।