अनंत/न्यूज11 भारत
बेरमो/डेस्क: पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के द्वारा पलिहारी गुरुडीह पंचायत भवन में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शनिवार को संपन्न हो गया. इस शिविर में गोमिया, पलिहारी गुरुडीह, ससबेडा पूर्वी और ससबेड़ा पश्चिमी पंचायत के 48 समिति के सदस्यों ने भाग लिया। प्रशिक्षक अनुरोध कुमार ने दो दिन के इस कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन फेज टू के तहत जल मिशन की की जानकारी दी.
ग्रामीण क्षेत्रों में की गई पेयजल आपूर्ति के रख रखाव एवं संचालन की बारीकियों को विस्तार से बताया. जलकर की समस्या पर विशेष जोर दिया गया. ग्रामीणों को स्वच्छ पानी उपलब्ध हो उसके लिए जल परीक्षण कर बताया गया. उन्होंने बताया कि जहां भी पेयजल आपूर्ति में परेशानी हो रही है, वहां जलकर वसूली में गड़बड़ी है. इसलिए जलकर की नियमित वसूली आवश्यक है.
इस अवसर पर जिला परिषद के सदस्य डॉ सुरेंद्र राज प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए कहा स्वास्थ्य के लिए स्वच्छ जल जरूरी है. स्वच्छ जल के अभाव में लोग कई तरह की बीमारियों से ग्रसित हो जाते है. जब लोग बीमार पड़ जाते हैं तो उनके इलाज में आर्थिक बोझ पड़ता है. इसलिए यदि लोगों को स्वच्छ जल उपलब्ध कराया जाएगा तो ग्रामीणों को लाभ होगा और आर्थिक बोझ का सहन नहीं करना पड़ेगा. मौके पर ससबेड़ा पश्चिमी पंचायत की मुखिया शांति देवी गोमिया पंचायत के मुखिया बलराम रजक, पलिहारी गुरुडीह पंचायत के मुखिया सपना कुमारी और ससबेड़ा पूर्वी पंचायत की मुखिया अंशु कुमारी शामिल थी.