प्रिंस यादव गोड्डा/न्यूज11 भारत
गोड्डा/ डेस्क: शासन के तमाम प्रयासों के बाद भी ओवरलोड वाहनों का संचालन बेधड़क हो रहा है परिवहन विभाग लाख दावा कर ले लेकिन ओवरलोड वाहनों के परिचालन रोकने में कामयाब नहीं हो रहे हैं वहीं परिवहन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी जानकर भी अनजान बने हुए हैं, कार्यवाही के नाम पर जिले का परिवहन विभाग तमाम दावे कर रहा है लेकिन जमीनी तौर पर देखा जाए तो विभागीय अधिकारी खानापूर्ति कर रहे है. महागामा में हर सुबह दर्जनों ओवरलोड वाहनों का जमावड़ा लगता है, फिर भी विभाग के नजर में यह सब ओझल है. इधर, कुछ वाहन मालिकों की माने तो पैरवी व पहुंच पर सब नियम अपने अनुसार चलता है. पाकुड़ एवं अन्य जगहों से लगभग तीन से चार दर्जन गिट्टी से लदे ओवरलोड ट्रक हर रोज महागामा-हनवारा होते हुए बिहार पहुंचते है.
इन ट्रक चालकों को परिवहन नियमों से कोई लेनादेना नहीं है. रात तो रात अहले सुबह 3 बजे से सड़क पर सिर्फ ओवरलोड गिट्टी लदा वाहन फरर्राटे मारती है. जबकि विभाग अन्डर लोड वाहनों के परिचालन के लिए एक अभियान चला रखी है. इसके बावजूद ओवरलोड वाहनों का नहीं थमना बड़ा सवाल खड़ा कर दे रहा है. फिलहाल ओवरलोड गाड़ियों का परिचालन बेरोकटोक जारी है. जबकि सरकार ओवरलोडिंग रोकने के लिए कठोर कानून बनाए है। लेकिन लेनदेन के खेल में सब कानून को ताक पर रख दिए जाते हैं। हालांकि विभाग द्वारा महीनों में एक बार ओवरलोड,बिना चालान वाले वाहनों पर कार्यवाही करती हैं लेकिन पैरबी और पहुंच माफियाओं के सामने फिंके पड़ जाती है.