राजेश कुमार/न्यूज 11 भारत
बोकारो थर्मल बेरमो/डेस्क: इमाम हुसैन के शहादत के शोक में मनाए जा रहे मुहर्रम त्यौहार बोकारो थर्मल में पुलिस के भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांति पूर्वक सम्पन्न हो गया. यहां बोकारो थर्मल में राजबजार, नईबस्ती एवं नूरीनगर से जुलुश के साथ आए ताजिया का मिलान रेलवे स्टेशन परिसर में हुआ. जिसके बाद बोकारो थर्मल थाना चौक में खेल खा प्रदर्शन अखाड़ा के खिलाड़ियों ने किया. तत्पश्चात कार्मल स्कूल समीप करबला में फातिया कर समाप्त किया गया. यहां बोकारो थर्मल थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर रिंकू यादव के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल के जवान विभिन्न चौक चौराहों में तैनात थे. सुरक्षा को देखते हुए बोकारो थर्मल में बिजली भी डीवीसी प्रबन्धन व प्रशासन की ओर से दो बजे दोपहर से रात्रि आठ बजे तक काट दिया गया है.यहां एसआई भागीरथ महतो, सुनील रवानी, दीपक पासवान सहित अल्पसंख्यक मोर्चा बोकारो जिला अध्यक्ष करीम अंसारी, जिप सदस्य प्रतिनिधि मंजूर आलम, मुखिया चंद्रदेव घासी, दीपक रजक, महबूब आलम, पंचायत समिति सदस्य अख्तर अंसारी, बिरसा रजक मनोरुदिन, रिजवान अंसारी, निहाल अख्तर मो फरीद, सहित कई जनप्रतिनिधि व सामाजिक संगठन के लोग उपस्थित थे.