अमित दत्ता/न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची जिले के बुंडू थाना क्षेत्र अंतर्गत रेदा गांव में रविवार को तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दो बैलों की मौत हो गई. मृत बैल किसान नारायण मुंडा एवं सुखराम मुंडा के बताए जा रहे हैं, जिन्हें उन्होंने पेड़ के नीचे बांधकर रखा था.
घटना के वक्त क्षेत्र में तेज बारिश के साथ बिजली गिरने की आशंका जताई जा रही थी. अचानक तेज गर्जना के साथ गिरी बिजली सीधे उस पेड़ पर आ गिरी, जिसके नीचे दोनों बैल बंधे थे. मौके पर ही दोनों बैलों की मौत हो गई.
इस घटना से दोनों किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है. पीड़ित किसानों ने सरकार और प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की है ताकि उनके नुकसान की भरपाई हो सके. ग्रामीणों ने भी प्रशासन से आग्रह किया है कि पीड़ित परिवारों को जल्द से जल्द उचित सहायता प्रदान की जाए.