सुमित कुमार पाठक/न्यूज़11 भारत
पतरातू/डेस्क:- झारखंड समुदाय विकास एवं शैक्षणिक संस्थाओं के सहयोग हेतु अपनी सतत प्रतिबद्धता के तहत, पीवीयूएन लिमिटेड ने स्वर्णरेखा महिला समिति के सहयोग से DAV पब्लिक स्कूल, पतरातू को एक अत्याधुनिक पब्लिक एड्रेस (PA) सिस्टम प्रदान किया. यह पहल रीता सिंह के मार्गदर्शन में संपन्न हुई.
इस पहल का उद्देश्य स्कूल के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करना तथा दैनिक प्रार्थना सभा, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और अन्य विद्यालयीय आयोजनों को व्यवस्थित और प्रभावी ढंग से संचालित करने की क्षमता को बढ़ाना है. यह PA सिस्टम स्कूल परिसर में संप्रेषण व्यवस्था को बेहतर बनाएगा, जिससे छात्रों और शिक्षकों के लिए एक अधिक अनुशासित और संवादात्मक वातावरण का निर्माण होगा.
पीवीयूएन लिमिटेड और स्वर्णरेखा महिला समिति का यह संयुक्त प्रयास शिक्षा क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन लाने की दिशा में एक सराहनीय कदम है, जो न केवल वर्तमान छात्रों को लाभान्वित करेगा बल्कि आने वाले वर्षों में भी इसका प्रभाव बना रहेगा.