राज हल्दार/न्यूज11 भारत
खूंटी/डेस्क: खूंटी जिले के तपकरा थाना क्षेत्र में शराब पीने के बाद हुए विवाद में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार, 8 मार्च 2025 को मृतक कृष्णा चिक बड़ाइक अपने पड़ोसी दयाल गुड़िया और गोपाल चिक बड़ाइक के साथ बाजार में शराब पीकर घर लौटे थे. घर पहुंचने के बाद किसी बात को लेकर उनमें विवाद हो गया, जिसके बाद दयाल गुड़िया और गोपाल चिक बड़ाइक ने मिलकर लकड़ी के डंडे से कृष्णा चिक बड़ाइक पर हमला कर दिया.

गंभीर रूप से घायल कृष्णा को इलाज के लिए सदर अस्पताल खूंटी में भर्ती कराया गया, जहां 17 मार्च 2025 को उसकी मौत हो गई. मृतक की बेटी सुनीता कुमारी के बयान पर 19 मार्च 2025 को तपकरा थाना में हत्या का मामला दर्ज किया गया. पुलिस अधीक्षक खूंटी के निर्देशन में एक विशेष छापेमारी टीम ने कार्रवाई करते हुए 20 मार्च को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. छापेमारी दल में थाना प्रभारी, तपकरा नितेश कुमार गुप्ता, पुअनि श्यामल कुंभकार, सअनि रामजी यादव, सशस्त्र बल, तपकरा थाना आदि शामिल थे.