भरत मंडल/न्यूज11 भारत
गांडेय/डेस्क: गांडेय प्रखंड के बुधुडीह गांव स्थित स्वर्गीय महेन्द्र प्रसाद वर्मा के आवास में शुक्रवार को कुशवाहा संघ गांडेय की और से शोक सभा का आयोजन करके दिवंगत भाजपा नेता को श्रद्धांजलि दी गई. मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित गांडेय विधानसभा की भाजपा प्रत्याशी मुनिया देवी उपस्थित थीं. कार्यक्रम में उपस्थित मुनिया देवी, कोलेश्वर वर्मा, मनीष कुमार, नरेश वर्मा, गांडेय प्रमुख राजकुमार पाठक भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष यदुनंदन पाठक, प्रवीण चौधरी, सहित अन्य लोगों ने स्वर्गीय भाजपा नेता के चित्र पर पुष्प अर्पित करके उन्हें श्रद्धांजलि दिया. मौके पर उपस्थित सदस्यों ने दिवंगत भाजपा नेता के आत्मा शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा.
इस अवसर पर मुनिया देवी ने कहा कि भाजपा नेता महेन्द्र प्रसाद वर्मा का अचानक से हमलोगों के बीच से चला जाना एक दुखद खबर है. महेन्द्र वर्मा की कमी को पूरी नहीं की जा सकती है. वे प्रखंड ही नहीं बल्कि जिला में भी पार्टी की रीढ़ माने जाते थे. वे राजनीतिक क्षेत्र के अलावा शिक्षा के क्षेत्र में भी अपना योगदान दिया था उनके द्वारा पढ़ाए छात्र - छात्रा अलग - अलग क्षेत्र में अच्छी मुकाम हासिल किए हैं.
मुनिया देवी ने कहा कि स्वर्गीय वर्मा साफ छवि, सरल व्यक्ति और बुद्धिजीवी इंसान थे. शोक सभा में उपस्थित सदस्यों ने बुधुडीह गांव में स्वर्गीय वर्मा की प्रतिमा स्थापित करने का प्रस्ताव रखा. शोक सभा में संदीप वर्मा, अरुण हाजरा, गणेश वर्मा, अरुण वर्मा, दिनेश राय, पुरुषोत्तम चौधरी सहित क्षेत्र के विभिन्न जगहों से सैकड़ों लोग उपस्थित थे. बता दें कि बीते 19 नंवबर की दोपहर को भाजपा नेता महेन्द्र प्रसाद वर्मा की मौत हार्ट अटैक से हो गई थी. उनकी मौत की खबर मिलते ही राजनीतिक और शिक्षा के क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ लग थी. बता दें कि महेन्द्र प्रसाद वर्मा कुशवाहा संघ के जिला उपाध्यक्ष भी थे.