Monday, Jul 7 2025 | Time 08:47 Hrs(IST)
  • पेड़ों को रक्षा सूत्र बांधकर व पेड़ लगाकर वन बचाओ जन जागृति अभियान समिति ने मनाया वन महोत्सव
  • आज से दो दिन तक बंद रहेगा पहाड़ी मंदिर, जीर्णोद्धार कार्य के चलते लिया गया फैसला
  • झारखंड में बारिश का कहर! 8 जिलों में आंधी तूफान की संभावना: कई जिलों में बाढ़ की चेतावनी
  • MS Dhoni Birthday: छोटे शहर से निकलकर रचा इतिहास, भारत को दिलाया वर्ल्ड कप आज भी IPL में छाए है माही
झारखंड » गिरिडीह


गांडेय के बुधुडीह में शोक सभा का आयोजन कर स्वर्गीय महेंद्र प्रसाद वर्मा दिवंगत भाजपा नेता को श्रद्धांजलि दी गई

गांडेय के बुधुडीह में शोक सभा का आयोजन कर स्वर्गीय महेंद्र प्रसाद वर्मा दिवंगत भाजपा नेता को श्रद्धांजलि दी गई

भरत मंडल/न्यूज11 भारत 


गांडेय/डेस्क: गांडेय प्रखंड के बुधुडीह गांव स्थित स्वर्गीय महेन्द्र प्रसाद वर्मा के आवास में शुक्रवार को कुशवाहा संघ गांडेय की और से शोक सभा का आयोजन करके दिवंगत भाजपा नेता को श्रद्धांजलि दी गई. मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित गांडेय विधानसभा की भाजपा प्रत्याशी मुनिया देवी उपस्थित थीं. कार्यक्रम में उपस्थित मुनिया देवी, कोलेश्वर वर्मा, मनीष कुमार, नरेश वर्मा, गांडेय प्रमुख राजकुमार पाठक भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष यदुनंदन  पाठक, प्रवीण चौधरी,  सहित अन्य लोगों ने स्वर्गीय भाजपा नेता के चित्र पर पुष्प अर्पित  करके उन्हें श्रद्धांजलि दिया. मौके पर उपस्थित सदस्यों ने दिवंगत भाजपा नेता के आत्मा शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा. 

 

इस अवसर पर मुनिया देवी ने कहा कि भाजपा नेता महेन्द्र प्रसाद वर्मा का अचानक से हमलोगों के बीच से चला जाना एक दुखद खबर है. महेन्द्र वर्मा की कमी को पूरी नहीं की जा सकती है. वे प्रखंड ही नहीं बल्कि जिला में भी पार्टी की रीढ़ माने जाते थे. वे राजनीतिक क्षेत्र के अलावा शिक्षा के क्षेत्र में भी अपना योगदान दिया था उनके द्वारा पढ़ाए छात्र - छात्रा अलग - अलग क्षेत्र में अच्छी मुकाम हासिल किए हैं. 

 

मुनिया देवी ने कहा कि स्वर्गीय वर्मा साफ छवि, सरल व्यक्ति और बुद्धिजीवी इंसान थे. शोक सभा में उपस्थित सदस्यों ने बुधुडीह गांव में स्वर्गीय वर्मा की प्रतिमा स्थापित करने का प्रस्ताव रखा. शोक सभा में संदीप वर्मा, अरुण हाजरा, गणेश वर्मा, अरुण वर्मा, दिनेश राय, पुरुषोत्तम  चौधरी सहित क्षेत्र के विभिन्न जगहों  से सैकड़ों लोग उपस्थित थे. बता दें कि बीते 19 नंवबर की दोपहर को भाजपा नेता महेन्द्र प्रसाद वर्मा की मौत हार्ट अटैक से हो गई थी. उनकी मौत की खबर मिलते ही राजनीतिक और शिक्षा के क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ लग थी. बता दें कि महेन्द्र प्रसाद वर्मा कुशवाहा संघ के जिला उपाध्यक्ष भी थे.
अधिक खबरें
निःशुल्क कांवरिया सेवा शिविर की तैयारी में जुटे श्रीसंग्राम गौशाला सेवा समिति के लोग
जुलाई 06, 2025 | 06 Jul 2025 | 7:07 PM

आगामी श्रावणी मेला की तैयारी जोरों शोरों से की जा रही है प्रशासन सहित सभी संगठन, सभी समिति के लोग अपनी अपनी तैयारी व्यापक रूप से कर रहे हैं इसी कड़ी में आज श्री संग्राम गौशाला सेवा समिति भी अपनी तैयारी में जुटी हुई है आज बेंगाबाद के दुर्गा मंडप के प्रांगण में प्रखंड सचिव अनिल कुमार यादव की अध्यक्षता में बैठक की गई

गांडेय में नुमाइशी अखाड़े में खिलाड़ियों ने दिखाए हैरतअंगेज करतब, पुलवामा हमले की झांकी ने जीता दिल
जुलाई 06, 2025 | 06 Jul 2025 | 5:26 PM

मुहर्रम पर्व के मौके पर रविवार को गांडेय प्रखंड के विभिन्न गांवों में मुस्लिम समुदाय द्वारा पारंपरिक नुमाइशी अखाड़ा का आयोजन किया गया. गांडेय, बड़कीटांड़, लोहारी, टोपया, परमाडीह समेत कई गांवों में स्थानीय युवाओं ने अखाड़े में भाग लिया और हैरतअंगेज़ करतब दिखाकर दर्शकों का दिल जीत लिया.

डीजे की तेज आवाज से वृद्ध महिला की रुकी धड़कन, हुई मौत, मुहर्रम जुलूस में बज रहा था डीजे
जुलाई 06, 2025 | 06 Jul 2025 | 3:31 PM

डुमरी के इसरी बाजार में मुहर्रम जुलूस में तेज आवाज में बज रहे हैं डीजे के चपेट में आने से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई है. मृतिका की पहचान डुमरी थाना क्षेत्र के पटरियाटांड निवासी कौशल्या देवी के रूप में हुई है. जिसकी उम्र लगभग 72 वर्ष बताई जा रही है। घटना निमियाघाट थाना क्षेत्र की है. आपको बता दें कि मृतिका खांसी की दवा लेने के लिए इसरी

जिला कृषि पदाधिकारी ने चंदवा में कई बीज दुकानों में की जांच पड़ताल
जुलाई 05, 2025 | 05 Jul 2025 | 9:15 PM

जिला कृषि पदाधिकारी अमृतेश कुमार सिंह शनिवार को चंदवा प्रखंड का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने प्रखंड कार्यालय परिसर में कामता पंचायत अंतर्गत चटूआग गांव के आदिम जनजाति किसानों के बीच मक्का बीज का वितरण किया. इसके उपरांत किसानों के हितार्थ राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं एवं मिलने वाले सुविधाओं की जांच के साथ किसानों की ओर से मिल रही शिकायत के निवारण को लेकर जिला कृषि पदाधिकारी ने चंदवा के विभिन्न कृषि बीज दुकानें का औचक निरीक्षण भी किया.

मोहर्रम को लेकर निकाला गया फ्लैग मार्च, सौहार्द बनाये रखने की अपील
जुलाई 05, 2025 | 05 Jul 2025 | 9:07 PM

मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से शनिवार को गावां थाना क्षेत्र में पुलिस प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया. इस फ्लैग मार्च का नेतृत्व बीडीओ महेंद्र रविदास, सीओ अविनाश रंजन व थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह ने किया. फ्लैग मार्च गावां थाना परिसर से प्रारंभ होकर पिहरा, खेरड़ा, मानपुर, नगवां, माल्डा, मंझने, बिरने व खरसान सहित कई प्रमुख चौक-चौराहों और मोहल्लों से होते हुए गुजरा.